यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाय : जिलाधिकारी
सड़क हादसों की रोकथाम सभी की प्राथमिकता
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय। यह निर्देश सड़क सुरक्षा समिति की बैठक देते हुए चंपावत जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कहा कि सड़क हादसों की रोकथाम सभी की प्राथमिकता है और इसके लिए महत्वपूर्ण है की दुर्घटनाएं किस कारण हो रही है इसकी सटीक जानकारी होना। इसके लिए बिना हेलमेट, ओवर स्पीड, नशे में वाहन चलाना, ओवर लोडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना आदि का डाटा अलग अलग रखें। कहा की वाहन दुर्घटनाओं में अंकुश लगाए जाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाएं और लोगों, वाहन चालको को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दें।
जिलाधिकारी ने कहा जनपद में वाहन दुर्घटनाओं को शून्य किए जाने के लिए ओवरलोडिंग, ओवर स्पीड, भार वाहनों में यात्री ढोने, वाहन संचालन के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग करने, नशे की हालत में वाहन संचालन, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग न करने तथा यातायात के नियमों का पालन न करने वालों की तत्काल चालान की कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ओवर लोडिंग को रोकने को लेकर धर्मकांटें के लिए स्थान चिन्हित कर प्रस्ताव बनाया जाय। उन्होंने कहा की यदि रेड लाइट जंपिंग बनाने की आवश्यकता हो तो स्थान चिन्हित कर लें। बनबसा टनकपुर में जाम को देखते हुए जिलाधिकारी में कहा की प्लानिंग के तहत बड़े वाहनों के लिए अल्टरनेट सड़क हो तो देखें और प्रस्ताव बनाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगली बैठक में टाउन वेंडिंग प्लान के साथ आना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोनिवि को निर्देश दिए की जहां जहां स्पीड ब्रेकर, क्रैश बेरियर लगाए गए हैं उनकी जांच संबंधित उप जिलाधिकारी तथा एआरटीओ से कराए तथा अगली बैठक में फोटोग्राफ के साथ प्रस्तुत करें।
बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार द्वारा परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा वर्तमान तक जिले में की गई प्रवर्तन की कार्यवाही एवं वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद में वाहन दुर्घटनाओं में गत वर्ष की तुलना में कमी आई है। उन्होंने बताया कि ओवरलोडिंग, ओवर स्पीड, भार वाहन में यात्री ढोने पर, वाहन संचालन के दौरान मोबाइल प्रयोग करने पर नशे की हालत में वाहन संचालन, हेलमेट एवं बेल्ट का प्रयोग न करने पर लगातार चालान किये जा रहे हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, सीओ वंदना वर्मा, एसडीओ वन नेहा चौधरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी एमएस बिष्ट, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।