यातायात प्लान : पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए इस तरह से रहेगी व्यवस्था
आवाजाही, पार्किंग आदि को लेकर विस्तृत जानकारी......


पिथौरागढ़- सीमांत जनपद में आगामी 11 व 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां लगातार जारी हैं। तैयारियों का जायजा लेने बीते दिनों दो काबीना मंत्री जनपद में पहुंचे थे तो वहीं बीते दिवस कुमांऊ कमिश्नर दीपक रावत ने जिला प्रशासन की टीम के साथ तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा- निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार सुरक्षा व व्यवस्थित यातायात को लेकर पुलिस कर्मी जुटे हुए हैं। शनिवार को नगर की सड़कों के किनारे खड़े वाहनों को पार्किंग स्थल पर खड़ा करने की अपील पुलिस द्वारा किए जाने के बाद कई स्थानों पर वाहन चालकों द्वारा पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़ा करना शुरू कर दिया था। सीओ नरेंद्र पंत ने भी वाहन चालकों से निर्धारित पार्किग स्थलों पर वाहन खड़े करने की अपील की है।

प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत नगर पिथौरागढ़ के लिए यातायात प्लान जारी किया गया है। जिसके तहत शहर में बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था.इस तरह से रहेगी।
सवारियों के ड्रॉप प्वाइंट.-अप्टैक तिराहा व देव सिंह पार्किंग बनाए गए हैं। नगर में आने व जाने वाले वाहनों के लिए –
खॉकर गाँव से आने वाले वाहन – बाजार की ओर आने वाले वाहनों को खॉकर तिराहे से जाजरदेवल की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। शेष वाहन यदि कोई बीच की आबादी से आते हैं तो पुलिस चौकी नैनी.सैनी के पास ग्रिफ की खाली जगह में पार्क किये जाएंगे।
धारचूला रोड से आने वाले वाहन-
धारचूला रोड से आने वाला कोई भी वाहन पंडा बाईपास से संग्रहालय की ओर नहीं जाएंगे। सभी वाहन रई से सिल्थाम वाया घण्टाकरण- नगरपालिका- चिम्स्यानौलाए- अप्टैक तिराहा- जी0आई0सी0- डिग्री कॉलेज मैदान में पार्क किये जाएंगे। यदि इस रुट से जनता के श्रोतागणों को लेकर बड़ी बसें आती हैं तो उन्हें अप्टैक तिराहे में उतारकर वाहन डिग्री कॉलेज में पार्क किये जाएंगे।
झूलाघाट मार्ग से आने वाले वाहन-
झूलाघाट से आने वाले वाहन जाखनी- तिलढुंगरी- वड्डा तिराहा से देव सिंह मैदान तक आएंगे तथा वहीं जनता को उतारकर वाहन पार्क किये जाएंगे। वी0वी0आई0पी0 के आगमन से 01 घण्टा पहले तक यह कार्यवाही चलेगी। इसके बाद सभी वाहन आर्मी सप्लाई डिपो गेट से नीचे चैसर वाली सड़क पर व उपलब्ध खाली जगह पर पार्क किये जाएंगे।
घाट मार्ग से आने वाले वाहन-
घाट मार्ग से आने वाले सवारी वाहन टनकपुर तिराहा- रोडवेज तिराहा होते हुए देव सिंह मैदान पर पार्क किये जाएंगे तथा भारी वाहन धारी.-धमौड़ चौड़ी जगह पर पार्क किये जाएंगे, जिन्हें कार्यक्रम समाप्ति के 02 घण्टे बाद शहर में प्रवेश करने दिया जाएगा।
बड़ावे रोड से आने वाले वाहन देव सिंह मैदान पर पार्क किये जाएंगे । वीवीआईपी के आगमन से 01 घण्टा पूर्व तक यह प्रक्रिया चलेगी, इसके पश्चात आने वाले वाहन एशियन एकेडमी से 50 मीटर पूर्व चौड़ी सड़क पर पार्क किये जाएंगे।
पौण- बजेठी मार्ग से आने वाले वाहन.
पौण- बजेठी से आने वाले समस्त वाहनों को जी0आई0सी0, डिग्री कॉलेज में पार्क किया जाएगा। उक्त वाहनों की आवाजाही शनि मंदिर से लेकर अप्टैक तिराहे की तरफ पूर्ण रुप से बंद रहेगी।
चण्डाक मार्ग से आने वाले वाहन.-
चण्डाक मार्ग से आने वाले वाहन वरदानी मंदिर से पौण-पपदेव होते हुए जीआईसी. डिग्री कॉलेज में पार्क किये जाएंगे।
पुनेड़ी- तड़ीगाँव- बेस अस्पताल से आने वाले वाहन घण्टाकरण से जी0आई0सी0 डिग्री कॉलेज की ओर जाएंगे जिनमें यात्रियों को अप्टैक तिराहे में उतारकर वाहनों को जी0आई0सी0 में पार्क किया जाएगा।
नगर के अन्दर की पार्किंग व्यवस्था.
शहर की पार्किंग व्यवस्था- रोडवेज स्टेशन तिराहे के सभी टैक्सी वाहन देवसिंह मैदान में पार्क किये जाएंगे।
शराब भट्टी मोड़- के0एम0ओ0यू0 स्टेशन पर पार्क होने वाले वाहन देव सिंह मैदान में पार्क किये जाएंगे।
टकाना तिराहा- कलैक्ट्रेट गोल चक्कर चन्द तिराहा जीरो जोन रहेगा व यहीं मीडिया पार्किंग भी रहेगी ।
वी0आई0पी0 ; मंत्री, सांसद, विधायकों के वाहनों की पार्किंग आकाशवाणी केन्द्र के फील्ड में की जाएगी।
भ्रमण के दौरान ध्यान दिये जाने वाले बिन्दु-
पण्डा बाईपास से डी0आर0डी0ओ0 मानस एकेडमी की ओर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बन्द रहेगी।
ए0पी0एस0 स्कूल गेट को वी0वी0आई0पी0 आगमन के समय बन्द कर दिया जाएगा तथा कार्यक्रम समाप्ति के 01 घण्टे बाद खोल दिया जाएगा।
एपीएस तिराहे में आर्मी सप्लाई गेट के पास पूरी तरह बन्द कर दिया जाएगा।
जाखनी तिराहे पर पुराने कैरोसीन डिपो के पास पूरी तरह सड़क को बन्द कर दिया जाएगा।
कुमौड़ तिराहे पर पुलिस लाइन से आने वाले वाहनों को बी0टी0सी0 जनरल स्टोर के आस.पास व हनुमान मंदिर से आने वाले वाहनों को हिलजात्रा मैदान के पास पूरी तरह बन्द कर दिया जाएगा।
टनकपुर तिराहे पर टनकपुर रोड से आने वाले वाहन विजडम तिराहे से 50 मी0 पूर्व में रोक दिये जाएंगे, यदि कोई वाहन टनकपुर तिराहे की ओर आता है तो पेट्रोल पम्प पर 150 मीटर पूर्व में ही रोक दिया जाएगा।
आरामशीन के पास कृष्णापुरी से आने वाले वाहन रोड से 50 मीटर पूर्व में रोक दिये जायेंगे व यह रूट 100 मीटर तक नो पार्किंग जोन रहेगा।
रोडवेज तिराहे पर देव सिंह मैदान व धर्मशाला लाइन से आने वाले वाहनों को दोनों सड़कों के मिलान से पूर्व ही रोक दिया जाएगा।
के0एम0ओ0यू0 स्टेशन में नया बाजार से आने वाले वाहन पर्यटन कार्यालय के पास रोक दिये जाएंगे, पुराना बाजार से दोपहिया वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बन्द कर दी जाएगी।
सिनेमालाइन से आने वाले वाहन मुख्य सड़क से 50 मीटर पहले ही रोक दिये जाएंगे।
राजा होटल वाली गली में टकाना कॉलोनी से आने वाले दोपहिया वाहनों को 50 मीटर पूर्व में ही रोक दिया जाएगा तथा कृष्णा होटल के समीप वाली गली में भी यही कार्यवाही की जायेगी।
अप्टैक तिराहा से गुप्ता तिराहा. टकाना तिराहा की ओर जीरो जोन रहेगा।
टकाना तिराहे पर टकाना गली से कोई भी दोपहिया वाहन नहीं जाएगा।
पूल्ड आवास कॉलोनी में भी समस्त वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रुप से प्रतिबन्ध रहेगा।
विकास भवन. जगदम्बा कॉलोनी में जीरो जोन रहेगाए जिस दौरान समस्त वाहनों की आवाजाही पूर्ण रुप से प्रतिबन्धित रहेगी।
विकास भवन.चन्द तिराहा.विजडम तिराहा मार्ग में जीरो जोन रहेगा।
बी0 सरन के मकान के पास वाली गली में भी जीरो जोन रहेगा।
पियाना की तरफ से ईदगाह वाली रोड पर किसी भी प्रकार का यातायात नहीं चलने दिया जाएगा।
स्टेडियम की ओर पुलिया से आकाशवाणी को जाने वाली सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रुप से प्रतिबन्धित रहेगी।
सिल्थाम.-घण्टाकरण -नगरपालिका.-अप्टैक.-जी0आई0सी0 तक वन वे रहेगा।
शहर से बाहर जाने तथा बाहरी जिलों से शहर में आने वाले स्थानीय लोगों की सुविधा को देखते हुए उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।
वापसी के समय का रुट प्लान-
विजडम तिराहे पर आने वाले वाहनों को विजडम तिराहे से 100 मीटर नीचे ऐंचोली की तरफ रोक दिया जाएगा।
टनकपुर तिराहे पर रोडवेज की तरफ से आने वाले वाहन रोडवेज तिराहा आरामशीन के पास लिंक मार्ग में रोक दिया जायेगा शेष पूर्ववत ही रहेगा।
शहर में आने वाले भारी वाहनों के लिए यातायात प्लान–
घाट मार्ग से आने वाले वाहन धारी. धमौड़ के पास ट्रैक ले बाई ;चौड़ी जगह पर रोक लिये जाएंगे, जिनको प्रोग्राम समाप्ति के 02 घंटे बाद छोड़ा जाएगा।
धारचूला मार्ग व थल मार्ग से आने वाले वाहन सल्मोड़ा बैरियर के पास रोक लिये जाएंगे, जिनको कार्यक्रम समाप्ति के 02 घण्टे बाद छोड़ दिया जाएगा।
चण्डाक मार्ग से धारचूला की ओर जाने वाले भारी वाहन वाया तड़ीगाँव, रई होकर जा सकते हैं। शेष वाहन वरदानी मंदिर के पास रोक लिये जाएंगे।
झूलाघाट मार्ग से आने वाले वाहन सप्लाई गेट से नीचे चैसर वाली रोड पर खड़े किये जाएंगे।
वीवीआईपी के आगमन व प्रस्थान के समय उक्त निर्धारित सड़क मार्गों पर पूर्ण रुप से जीरो जोन रहेगा।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।