युवक के साथ मारपीट कर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
शराब का सेवन कर डयूटी कर रहे पुलिस कर्मी को किया निलंबित

मार पीट की घटना में एक व्यक्ति की गैर इरादतन हत्या करने वाले एक आरोपी को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। देहरादून के थाना डोईवाला पर दिनेश भण्डारी निवासी आदर्श जौलीग्रान्ट द्वारा थाने में एक तहरीर देकर बताया कि बीते 16 मार्च को उनके परिचित द्वारा उन्हें फोन कर बताया गया की उनके छोटे भाई विकेश भण्डारी का झगडा रविन्द्र भण्डारी के साथ होने पर झगडे में उनके भाई को गम्भीर चोटे आयी हैं जिस पर वादी द्वारा तुरन्त अपने भाई को इलाज के लिये डोईवाला सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वापस घर आने पर उनके भाई की तबियत ज्यादा खराब हो गयी जिसे एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए जौलीग्रान्ट हास्पिटल ले जाया गया, जहाँ डाक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया कि उसके भाई की मृत्यु रविन्द्र भण्डारी के साथ हुये झगडे में आयी चोटों के कारण होना अंकित किया गया। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामले से संबंधित धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा नामजद आरोपी रविन्द्र भण्डारी निवासी आदर्श नगर जौलीग्रान्ट डोईवाला देहरादून, उम्र 31 वर्ष को उसके निवास स्थान जौलीग्रान्ट से गिरफ्तार किया गया।
आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत अराजक तत्वों पर पुलिस की कड़ी कार्यवाही जारी है। जिसके तहत 03 दिन के अतंर्गत 56 मामलों में कुल 108 लोगों के विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी व 110 जी सीआरपीसी के तहत और तीन लोगों पर गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा पिछले 03 दिवस के अन्दर ही ऐसे 56 मामलों में कुल 108 लोगों के विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी तथा 110 जी आरपीसी के तहत कार्यवाही की गइ। जिनको पाबन्द करने के लिए चालानी रिपोर्ट न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट को प्रेषित की गयी है । साथ ही बार.बार अपराध करने के आदतन 03 अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही कर जिला बदर करने की चालानी रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय प्रेषित की गयी है ।
देहरादून में लोकसभा निर्वाचन डयूटी के दौरान शराब का सेवन कर अनुशासनहीनता करने पर एसएसपी देहरादून ने एक पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया। देहरादून पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर मसूरी क्षेत्र में गठित एफएसटी टीम में नियुक्त कांस्टेबल अमित तोमर को डयूटी के दौरान शराब पीकर टीम के सदस्यो के साथ र्दुव्यवहार करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसएसपी देहरादून ने चुनाव ड्यूटी के दौरान छोटी सी लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाने की बात कही है।
वाहन चैकिंग के दौरान बलैनो कार से 02 लाख से अधिक की धनराशि पुलिस द्वारा बरामद की गई। बरामद धनराशि के बारे में संबंधित व्यक्ति कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया। नैनीताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने को लेकर पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों, जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग की जा रही है।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष कालाढूंगी भगवान सिंह महर के नेतृत्व में पुलिस व एसएसटी टीम द्वारा चौकी बैलपड़ाव के पास चैकिंग के दौरान एक कार बलैनो को चैक किये जाने पर वाहन स्वामी नवचेतन सुधा निवासी काशीपुर उधमसिह नगर के वाहन से कुल दो लाख छः हजार रूपये बरामद किये गये। व्यक्ति द्वारा बरामद धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट जानकारी व प्रमाण नहीं मिला। जिसपर टीम द्वारा धनराशि जमा कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई।
इधर देहरादून में राजपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान कैनाल रोड निकट एक्सयूवी कार को रोक कर चेकिंग की गई तो उसमें से सात लाख रूपए नगद बरामद हुए। वाहन चालक प्रमोद कुमार गर्ग से जब धनराशि के बारे में जानकारी ली गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसपर मौके पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नियमानुसार कार्रवाई कर धनराशि थाना राजपुर पुलिस के सपूर्त की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।