शादी का झांसा, अलग-अलग जगह ले जाकर युवती का शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
युवती द्वारा दी गई थी तहरीर

एक युवती को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बागेश्वर पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीते पांच जुलाई को कोतवाली क्षेत्र बागेश्वर निवासी एक युवती ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उमेश तिवारी निवासी भीड़ी (दफौट) बागेश्वर, उम्र.24 वर्ष द्वारा उसको शादी का झांसा देकर बागेश्वर से अलग-अलग स्थानों में ले जाकर उसका शारीरिक शोषण किया गया तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया गया। तहरीर के आधार पर कोतवाली बागेश्वर में आरोपी के खिलाफ धारा-376/504/506/IPC व 3 (2) (V), 3(2) (V) a SC-ST Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण मे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिस पर वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय बृजवाल व टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही कर बीते दिवस आरोपी उमेश तिवारी को ताकुला टैक्सी स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टी में वरिष्ठ उप निरीक्षक सहित आरक्षी नरेन्द्र गोस्वामी व आरक्षी चालक भुवन प्रसाद शामिल थे।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।