युवाओं को धर्म एवं देश की रक्षा के लिए जागरूक करने को लेकर निकली यात्रा
खटीमा से प्रारंभ होकर मां पूर्णागिरी धाम को रवाना

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की मां पूर्णागिरि सीमा दर्शन यात्रा आज खटीमा के रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर सायं मां शारदा घाट पर आरती के बाद मां पूर्णागिरि धाम को रवाना हुई।
यात्रा के सह प्रभारी व पिथौरागढ़ जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद जगदीश पांडे ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री सोहन सोलंकी के उद्बोधन के पश्चात यात्रा प्रांत संगठन मंत्री अजय, विभाग संगठन मंत्री उमाकांत, सह मंत्री रणदीप व आगरा के धर्म प्रसाद प्रमुख सोनू यादव के संरक्षण में यात्रा कल यानि रविवार प्रातः मां पूर्णागिरी देवी मां के दर्शन करेगी तथा नेपाल के भगवान सिद्धनाथ मंदिर में दर्शन पश्चात इस यात्रा का समापन होगा। सह प्रभारी पांडे ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत नेपाल सीमा से लगे हुए भारत के गांव के युवाओं को धर्म एवं देश की रक्षा के लिए जागरूक करना है। भविष्य में यात्रा को और भव्य रूप दिया जाएगा। इस मौके पर हिंदूवादी संगठन के कई लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।