यूथ टू यूथ कनेक्ट अभियान की शुरुआत
कार्यशाला के दौरान महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई

बाजार की किसी भी सामग्री की गुणवत्ता जानने को लेकर आम जनता की जागरूकता के लिए उपभोक्ता अधिकार दिवस पर मानस कालेज ऑफ साइंस टैक्नालाजी एण्ड मैनेजमेंट पिथौरागढ में यूथ टू यूथ कनैक्ट कार्यशाला का आयोजन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्डस (बी आई एस) के क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वावधान में किया गया। यूथ टू यूथ कनेक्ट अभियान की शुरुआत शिक्षाविद् डा. अशोक कुमार पन्त ने हरी झंडी दिखाकर की।
कार्यशाला के दौरान बीआईएस के वैज्ञानिक अधिकारी सौरभ चौरसिया ने भारतीय मानक ब्यूरो के उद्देश्यो पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस तरह बाजार फैल रहा है और नकली सामान भी बाजार में बिक रहा है ऐसे में आम लोगों में प्रत्येक सामग्री के स्थापित मानकों की जानकारी के प्रति जन जागरण अत्यावश्यक है। यह कार्य युवा पीढ़ी आसानी से कर सकती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कार्यशाला में प्रशिक्षित मानस कालेज के विद्यार्थी जिन्हें मानक मित्र के रूप में प्रशिक्षित किया गया है वे सीमान्त क्षेत्र में प्रभावी तौर पर करेंगे।
डा. अशोक कुमार पंत ने कहा कि आम जन को गुणवत्ता मुक्त सामग्री क्रम करने हेतु जनजागरण में मानस कालेज की सक्रिय सहभागिता रहेगी। कालेज के निदेशक देवाशीष पन्त ने अतिथियों का स्वागत किया । विभागाध्यक्ष अंशुल पत ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर ललित पंत, बहादुर सिंह बिष्ट, मीन् भट्ट, अनिल शर्मा, सुनीता रावत, जीएस बोरा, सुमन बिष्ट सहित कालेज के बैंकिंग, आईटी न्यूट्रीशन एण्ड हैल्थ केअर ब्रांच के विद्यार्थी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एचआर हैड योगेश भट्ट द्वारा किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।