रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के दौरान झूमने को मजबूर हुए दर्शक
रामलीला जारी......

पिथौरागढ़ के मुवानी आयोजित महोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डीडीहाट के पूर्व ब्लाक प्रमुख हरेंद्र चुफाल और विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी श्रेष्ठ घुनसेला द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संस्कृति विभाग से आये कलाकारों ने बग्वाल का मंचन व कैलाश कुमार, कमलजीत ढकरियाल, दीपिका राज और बेबी प्रियंका शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इससे पूर्व महोत्सव समिति के अध्यक्ष कमल दीप सिंह बिष्ट ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर नरेंद्र देऊपा, रवि देऊपा, लोकेश भड़, राम सिंह राठौर, कैलाश राठौर, रमेश बम, जीवन बोरा, संजय लाल वर्मा, रोहित पानू, संजय भट्ट, दीपक कार्की, ललित मोहन नेगी, मेहर सिंह कठायत, जगत सिंह मेहता, सोबन कार्की, कुंदन पुजारा, दीपक कार्की, जयकीर्ती कार्की, श्याम सिंह कार्की, कुलदीप आर्य, रवि उप्रेती, नवनीत कार्की सहित कई लोग मौजूद थे। संचालन हंस पाल और त्रिभुवन राठौर द्वारा किया गया।
पिथौरागढ़ सीमांत जनपद के विभिन्न ग्रामीणों क्षेत्रों विषाड़,आठगांव शिलिंग, झूलाघाट, थल, सल्ला, सहित अन्य स्थानों पर जारी है। रामलील देखने को लोगों की खासी भीड़ जुट रही है। यहां आठगांव शिलिंग में आयोजित रामलीला में पांचवें दिन सीता हरण से बाली से युद्ध करने का वचन देने तक का मंचन किया गया।
राजेंद्र सिंह वल्दिया के निर्देशन में आयोजित रामलीला में होशियार सिंह वल्दिया, हितेंद्र सिंह वल्दिया, रघुवर वल्दिया, कवि, हिमांशु, रमेश राम, महेश, प्रेमचंद सहित अन्य द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। हारमोनियम में उमेद सिंह एवं तबले में दीपक, प्रभु जोशी वक्ता की भूमिका निभा रहे हैं। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शंकर दत्त त्रिपाठी ने द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।