रंगारंग डांडिया नाईट में नहीं रोक पाए अधिकारी व कर्मचारी अपने आपको नृत्य करने से
आनंदमयी पलों में थिरकते हुए खूब बहाया पुलिस परिवार सदस्यों ने पसीना

हरिद्वार – नवरात्रि के अवसर पर पहली बार 40वीं वाहिनी पीएसी, परिसर में रंगारंग डांडिया नाईट का आयोजन किया गया। आनंदमयी कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों सहित उनके परिजनों ने डांडिया नाईट में पहाड़ी व बॉलीवुड के गानों डांडिया नृत्य के साथ थिरकते नजर आए। वाहिनी के सेनानायक प्रदीप कुमार राय पहल पर वाहिनी परिसर में प्रथम बार डांडिया नाईट का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस परिवार द्वारा प्रतिभाग कर कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ उपवा अध्यक्ष रितु राय व उपाध्यक्ष पूजा पँवार द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान वाहिनी के पुलिस कर्मी व लम्बे समय से अपने परिजनो से दूर रह रहे वाहिनी मे प्रशिक्षणार्थी रिक्रूट आरक्षी भी संगीत का आनंद लेते हुए डांडिया गीतों पर थिरकते नजर आए। डांडिया नृत्य के साथ ही विभिन्न प्रकार के फूड स्टालों का भी लोगों ने आनंद लिया और सभी ने सराहना की।

कार्यक्रम में अपर जिला जज हरिद्वार राजू कुमार श्रीवास्तव व प्रतिभा सिंह, मदरहुड विश्वविद्यालय के डीन डा. अनुज शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सुनील पांडेय, लेखिका डा. राधिका नागरथ, योगाचार्य दीप्ति सिंह, वुशु कोच आरती सैनी द्वारा प्रतिभाग किया गया । वाहिनी में डांडिया नाईट के भव्य आयोजन में उप सेनानायक सुरजीत सिंह पँवार, शिविरपाल राजपाल सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक जीआरपी विपेन्द्र सिंह, प्रतिसार निरीक्षक ओमप्रकाश, दलनायक विरेन्द्र सिंह कठैत, रवेन्द्र सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक विक्रम सिंह भण्डारी सहित कई अधिकारी, कर्मचारी व परिवार सदस्य मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।