रक्तदान कर मनाया हुतात्मा दिवस
नवोदय विद्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण, उत्तराखंड फुटबाल टीम में चार खिलाड़ियों का चयन

पिथौरागढ़ के जवाहर नवोदय विद्यालय में आज जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक विद्यालय संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा करने के साथ ही जिलाधिकारी ने कक्षा- कक्षों का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों सहित स्टाफ से आवश्यक जानकारियां प्राप्त की। इस दौरान डीएम ने परिसर की साफ- सफाई पर संतुष्टि व्यक्त की। इससे पूर्व विद्यालय के एनसीसी कैडेटस द्वारा जिलाधिकारी जोशी का गार्ड आफ होनर के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रदीप मिश्रा, चिकित्साधिकारी डा. ललित भट्ट, सहायक अभियंता लोनिवि केसी जोशी, अभिभावक अर्जुन भट्ट, अल्पना रावत, अनूप कुमार गुप्ता सहित शिक्षक आदि उपस्थित थे।
पिथौरागढ़: शानदार खेल प्रदर्शन के आधार पर राजकीय इंटर कालेज में चार छात्रों का 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की उत्तराखंड फुटबाल टीम में चयन हुआ है। चारों चयनित खिलाड़ी व्यायाम अध्यापक मनोज सौन और अनिल पुनेठा की नेतृत्व में यहां से रवाना हो गए। खिलाड़ियों के रवना होने से पूर्व विद्यालय में प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई। चयनित खिलाड़ियों में तनुज सिंहए नमन खडा़यतए शिवांश दिगारी व कमलेश चंद शामिल हैं। पूर्व में भी विद्यालय के छह छात्रों ने बाक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक किए थे। छात्रों की इस उपलब्धि पर मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एच प्रसाद, हरि सिंह थापा स्पोटर्स कालेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा, जिला खेल समन्वयक विक्रम सिंह दिगारी, फुटबाल कोच डा. पुष्कर सिंह अधिकारी सहित विद्यालय स्टाफ ने खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
पिथौरागढ़ में आज बजरंग दल हुतात्मा दिवस के पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा यहां ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान किया। जिला सह संयोजक महेश जोशी ने कहा कि कई लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध न होने पर उनकी मौत हो जाती है। इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने सभी से रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की। कहा कि अगर युवा स्वेच्छा से रक्तदान करें तो की मरीजों की जान बच सकती है। उन्होंने बजरंग दल द्वारा समय समय पर इस तरह के अभियान चलाते रहने की बात भी कही। रक्तदान करने वालों में सूरज बिष्ट, पवन नाथ, ललित ऐरी, राजू फिरमाल, विनय पाण्डेय, भावेश, गजेन्द्र बिष्ट, धीरू वर्मा, कैलाश सिंह, सुरेश जोशी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करने को लेकर ब्लड बैंक प्रभारी डा. नरेंद्र शर्मा ने आयोजन को लेकर सराहना की।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।