राज्य स्थापना दिवस : शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन
धूमधाम के साथ रामलीला मैदान सहित जनपद भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

पिथौरागढ़ : राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रमों के साथ राज्य स्थापना दिवस जनपदभर में धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत सहित उपस्थित लोगों द्वारा शहीदों का नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सीडीओ वरूण चौधरी द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से उनका लाभ उठाने की अपील की।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कर्मियों व पूर्व सैनिक संगठन द्वारा उल्कादेवी मंदिर परिसर में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्थापना दिवस के अवसर पर जीजीआइसी में स्थानीय महाविद्यालय और जीजीआईसी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम, कविता, भाषण के माध्यम से उत्तराखंड कल आज और कल पर अपने विचार व्यक्त किये गये जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या कमला आर्या एवं एनएसएस प्रभारी सीमा तथा विद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाओं ने अपनी वैचारिक चर्चाओं के द्वारा इस आयोजन को अभूतपूर्व बनाया। कार्यक्रम में पूर्व छात्रा अपूर्वा दीक्षित पीआरडी परेड 2021 व एनसीसी कैंप की प्रतिभागी तथा छात्र संघ महासचिव मुकेश कुमार, अंशु तथा विद्यालय की लगभग 200 छात्राओं व स्वयंसेवियों द्वारा प्रतिभाग करते हुए उत्तराखंड के गठन, संकल्पना और कल, आज और कल पर अपने विचार रखे । कार्यक्रम के समापन से पूर्व उत्तराखंड की पारंपरिक धरोहर ठुलखेल व चंचारी आदि का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्कर सिंह बिष्ट के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम का संचालन आयोजिता प्रोफेसर सरोज वर्मा द्वारा किया गया ।
रामलीला मैदान के निकट शहीद स्मारक में राज्य आंदोलन कारी व जाग उठा पहाड़ के संयोजक गोपू महर, विनीत पाठक, भुवन जोशी, वंचित राज्य आंदोलनकारी किशोर पाठक, भगवान बल्लभ पंत शहीद अन्य द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान गोपू महर ने सरकार से वंचित राज्य आंदोलनकारियों को आंदोलकारी का दर्जा दिए जाने के लिए शीघ्र उचित कार्रवाई किए जाने की बात कही। तिलढुंगरी स्थित उत्तराखंड क्रांति दल कार्यालय में दल के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर पुनेड़ा की अध्यक्षता में वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी, पूर्व संसदीय बोर्ड नेता चंद्रशेखर कापड़ी, जगत मेहता की उपस्थिति में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य गठन की अवधारणा के अनुरूप कार्य न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। इससे पूर्व राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में प्रेम सिंह बोरा, चंद्र प्रकाश कोहली, निर्मल चौधरी, राधिका शर्मा, मदन पोखरिया, राम सिंह ऐरी, गीता जमक्याल, हर्षिता, उमेश जोशी, गिरीश जोशी, हेम पुनेठा सहित कई लोग मौजूद थे। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य आंदोलनकारी संगठन के राजेंद्र भट सहित अन्य आंदोलनकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्य गठन की अवधारणा के अनुरूप कार्य न होने पर नाराजगी व्यक्त की।
स्थापना दिवस के अवसर राजकीय इंटर कालेज पिपलकोट में प्रधानाचार्य मोहन पाठक की मौजूदगी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें अजय कुमार, संजय व चेतन भंडारी ने क्रमशः पहला दूसरा तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में साहिल कुमार, आशुतोष व प्रीतम ने पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक मनोज सिंह सौन ने किया।इस अवसर पर प्रवक्ता हेमलता, अल्का राज, दया जोशी, गिरीश चंद्र पुनेडा, पंकज पांडे सहित विद्यालय परिवार उपस्थित था। ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में संस्थापक एडवोकेट मनोज कुमार जोशी की उपस्थिति में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के अव्वल स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पद मुख्य अतिथि बबीता पाठक, मैनेजर कनिका जोशी, प्रधानाचार्य रूचि मेहता सहित कई लोग मौजूद थे। जनपदभर में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।