रात्रि के समय एक नाबालिक को बहला- फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च

रात्रि के समय एक नाबालिक को बहला- फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। देहरादून पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीते 08 मार्च को थाना क्लेमेंटाउन पर एक मां ने एक तहरीर देकर बताया कि उनकी नाबालिक पुत्री उम्र 17 वर्ष, 07 मार्च रात्रि घर से कही चली गई, जो घर वापस नहीं आई है। सूचना पर तत्काल थाना क्लेमेंटटाउन पर संबंधित धाराओं में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाबालिक युवती की बरामदगी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में थाना क्लेमेंटटाउन पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा के संबंध में सर्विलांस के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई तो नाबालिक युवती को संजू नाम के युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगा के ले जाना प्रकाश में आया। जिस पर आरोपी की गिरफ्तारी तथा नाबालिक युवती की बरामदगी के लिए पुलिस टीम को संभावित स्थानों पर रवाना किया गया तथा आज मुखबिर की सूचना पर आरोपी संजू पुत्र इकपाल निवासी ग्राम दोजा थाना बिनोली जिला बागपत उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष को बागपत से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से नाबालिक युवती को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
आगामी लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष, सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस, एसएसबी व स्थानीय अभिसूचना ईकाई द्वारा संयुक्त रूप से शहर क्षेत्रान्तर्गत बाजारों, कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों तथा थाना झूलाघाट क्षेत्रान्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे ग्रामीण क्षेत्रों तथा कोतवाली डीडीहाट क्षेत्रांतर्गत फ्लैग मार्च निकाला गया ।
इस दौरान संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर लोगों को निर्भीक होकर किसी भी धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, निष्पक्ष मतदान करने के लिए जागरूक किया गया । पुलिस द्वारा लोगों को मतदान के महत्व के बारे में समझाया गया तथा सभी को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया । मतदान केन्द्रों के आस पास होने वाली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है तथा मतदान में अराजकता का माहौल उत्पन्न करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध निवारक कार्यवाही की जा रही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।