रात में वाहन से डीजल चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार
विकसित भारत संकल्प यात्रा : स्थानीय कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

पिथौरागढ़ : एचसीसी कम्पनी के वाहन से डीजल चोरी करने वाले दो आरोपियों को हल्द्वानी व धारचूला से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया डीजल भी बरामद किया गया। पिथौरागढ़ पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीते अक्टूबर माहे में एचसीसी कंपनी के कर्मी चन्दन कुमार द्वारा कोतवाली धारचूला में तहरीर दी कि रांथी धारचूला निवासी वीर सिंह पुत्र जगत सिंह व उसके एक अन्य साथी द्वारा ऐलागाड़ पावर हाउस के पास खड़े कम्पनी के हायवा वाहन से लगभग 20 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया है, जिन्हें डीजल निकालते हुए कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा भी देखा गया है। आगे पढ़े ……….
तहरीर के आधार पर कोतवाली धारचूला में वीर सिंह के विरुद्ध आइपीसी की धारा. 379 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक प्रदीप यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में मामले में जानकारी जुटाते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी वीर सिंह पुत्र जगत सिंह, निवासी. रांथी थाना धारचूला उम्र. 44 वर्ष को थाना मुखानी क्षेत्र लाल डांट रोड हल्द्वानी से तथा हरीश सिंह पुत्र बीरबल सिंह उम्र. 38 वर्ष को मिलिट्री तिराहा धारचूला के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर उनके द्वारा चोरी किया हुआ 20 लीटर डीजल ऐलागाड़ क्षेत्र से बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। आगे पढ़े ……….
पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान राजकीय इंटर कालेज दशाईथल में दशाईथल के मैदान में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक फकीर राम टम्टा व जिलाधिकारी रीना जोशी लोगों की समस्याओं सुना और कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया व अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक फकीर राम टम्टा ने कहा कि सरकार ने संकल्प लिया है कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है इसलिए हम सभी को भी अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ना है ।कहा कि सरकार घर घर जाकर उनकी समस्या सुनेगी तथा उनका निराकरण करेगी । आगे पढ़े ……….
प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जागरूक करते हुए लाभ पहुंचाएगी । उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा देश के 13 करोड़ से अधिक गरीब जनता को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है व अब तक 13.5 करोड़ देश की जनता को हर घर नल के विजन से जोड़ा गया है जबकि हर महीने 80 करोड़ लोगों को देश भर मे राशन मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को योजना का लाभ पहुंचाना है सरकार मिशन मोड़ में गांव गांव एघर घर जाकर काम कर रही है। इस दौरान जिलाधिकारी रीना जोशी ने संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाना है । संकल्प यात्रा का उद्देश्य योजनाओं का गांव-गांव तक प्रचार-प्रसार करना है ताकि जनता जागरुक होकर लाभ उठा सकें। संकल्प यात्रा 26 जनवरी तक चलेगी तथा विभिन्न जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा उन्होंने सभी लोगों से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। आगे पढ़े ……….
ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगोला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है इसलिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का संचालन किया जा रहा है ताकि हर वर्ग की जनता को योजनाओं का लाभ पहुंचा जा सके उन्होंने जनता से योजनाओं का जागरूक होकर लाभ उठाने की अपील की। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान भंडारी गांव खेती गांव व प्रधान उपवाड़ा को सम्मानित सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोक कला के संवर्धन के लिए 06 स्थानीय कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया । वहीं जलागम द्वारा 06 समूह को आजीविका संवर्धन के लिए बकरी पालन व दो को लाभार्थियों को परचून की दुकान के लिए चेक वितरित किए गए। आगे पढ़े ……….
शिविर के दौरान सभी सरकारी विभागों के स्टाल लगाए गए। जिसमें चिकित्सा विभाग के स्टॉल के माध्यम से 104 मरीज का उपचार किया गया तथा कृषि विभाग ने किसान सम्मान निधि के व्यक्तियों के कागजों के ऊपर अग्रिम कार्रवाई की। तथा उद्यान विभाग ने 02 किलो सब्जी के बीज, 10 पाली हाउस आवेदन तथा 01 टन मशरूम कंपोस्ट के आवेदन तथा 01 बड़े पाली हाउस आवेदन, 05 मौन बॉक्स उपलब्ध कराए तथा पशुपालन विभाग ने 25 पशुपालकों को दवा वितरित की, 08 आयुष्मान कार्ड, आयुर्वेदिक विभाग ने 74 मरीजों को निःशुल्क दवा वितरित की। आगे पढ़े ……….
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, पीडी आशीष पुनेठा, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, उपजिलाधिकारी भगत सिंह पूनिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय गौरव, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक जुकारिया, समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, डीपीआरओ हरीश आर्य, अधिशासी अभियंता सुरेश जोशी, मत्स्य अधिकारी रमेश चलाल, मुख्य कृषि अधिकारी ऋतु टम्टा, मुख्य उद्यान अधिकारी त्रिलोकी राय, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जयश्री पाठक, ब्लॉक प्रमुख गंगोलीहाट अर्चना गंगोला, प्रदेश महामंत्री अनसूचित मोर्चा दर्पण कुमार, मंडल अध्यक्ष रमेश बोरा, भगवती मेहरा, कृष्ण बोरा, ललित उप्रेती, दिनेश धानिक राकेश पाठक, केशर सिंह, मनोज नाथ, चंद्र सहित कई अधिकारी, कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।