रामनवमी पर्व पर जिले भर के मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब
अभियंता ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर डराने व धमकाने के लगाए आरोप

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में रामनवमी पर्व पर जिले भर के मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा रहा श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा अर्चना कर मां से सुख शांति व समृद्धि की कामना की। मंदिरों में भजना कीर्तन से वातावरण भक्तिमय बना रहा। बुधवार को सुबह से ही देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटने लगी थीं कई मंदिरों में लगे भंडारों का भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
रामनवमी पर्व पर पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के उल्कादेवी, पितरौटा कालछिन मंदिर, पुरान बाजार स्थित शिवालय मंदिर, घंटेश्वर मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, बरदानी माता मंदिर, गुरना माता, जयंती माता, चंडिका माता, कौशल्या माता सहित अन्य मंदिरों मंे पूजा- अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ जुटी रही। नगर पालिका सभागार में डा. तारा सिह द्वारा हवन- यज्ञ कराया गया। नवमी पर्व पर कई घरों और मंदिरों मंे कन्या पूजन किया गया। इसके अतिरिक्त जिले के गंगोलीहाट, बेरीनाग, पांखू कोटगाड़ी माता मंदिर सहित कई अन्य मंदिरों में भी पूजा- अर्चना को श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।
रामनवमी पर्व पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिरों के दर्शन करने के साथ ही मंदिरों पर रामलला के विग्रह चित्र लगाए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, दर्जा राज्यमंत्री गणेश भंडारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत, पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष मनोज सामंत, जिला मंत्री राकेश देवलाल, उपाध्यक्ष इंद्र सिंह लुंठी, रोहित ओझा सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में जनपद में पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी है। जिसके तहतथानाध्यक्ष जाजरदेवलए श्री प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्या एवं अपर उप निरीक्षक आकील सिद्धकी, कोतवाली पिथौरागढ़ द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान तीन वाहन चालकों पार्थ चूड़ामणि, प्रदीप गिरी व भारत कापड़ी को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर तीनों के वाहन सीज किये गए।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट पी0सी0 जोशी द्वारा आरोपी त्रिभुवन सिंह धामी को शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 22 लोगों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई।
नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों व असमाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश पर नैनीताल पुलिस लगातार अराजकतत्वों पर कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गश्त के दौरान एक व्यक्ति मुकेश कुमार को 01 नाजायज चाकू के साथ इन्द्रानगर रेलवे फाटक बनभूलपुरा से गिरफ्तार कर धारा. 4/25 आर्म्स अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
पिथौरागढ़ जिला पंचायत के अभियंता ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के पति पर डराने व धमकाने के आरोप लगाते हुए एक तहरीर पुलिस को सौंप उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। जिला पंचायत के अभियंता अनिल जोशी ने तहरीर में कहा है कि पूर्व जिपं अध्यक्ष व जिपं अध्यक्ष के पति विरेंद्र बोरा द्वारा फाइलों में हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया, लेकिन वह फाइलें अभी तैयार नहीं हुई है ।
वर्तमान में लोक सभा चुनाव के चलते वह सेक्टर मजिस्ट्रेट का कार्य देख रहे हैं। कहा कि फाइलों में हस्ताक्षर को लेकर विरेंद्र बोहरा द्वारा उन्हें डराया व धमकाया गया। इधर मामले को लेकर कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मामले को लेकर पूर्व जिपं अध्यक्ष एवं जिपं अध्यक्ष के पति विरेंद्र सिंह बोहरा ने अभियंता द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है कहा कि अभियंता आम जनता के हितों से जुड़े मामलों को जानबूझ कर लटका रहे हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।