रिजल्ट खराब होने के बाद घर से भागी छात्रा को किया बरामद
नहाने के दौरान डूबे छात्र का नहीं चला पता, खोजबीन जारी

हाईस्कूल के रिजल्ट खराब होने के कारण घर से भागी छात्रा को मंगल पड़ाव चौकी पुलिस ने बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। नैनीताल पुलिस मीडिया सैल हल्द्वानी से मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के चौकी मंगल पड़ाव क्षेत्र के अंबेडकर नगर निवासी एक बालिका के हाई स्कूल की परीक्षा में फेल होने पर निराश होकर घर से बिना बताए चले जाने की सूचना उसकी मां द्वारा चौकी मंगल पड़ाव में आकर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र जोशी द्वारा अपनी टीम के साथ गुमशुदा बालिका की खोजबीन करते हुए बालिका को तलाश कर उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया । जिसको लेकर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।
एसओजी व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग, छापेमारी के दौरान घरेलू गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी करने वाले आरेापी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए उस के कब्जे से अवैध 04 सिलेण्डर व 01 इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त कर गैस सर्विस पिथौरागढ़ के सुपुर्द किया गया। पिथौरागढ़ पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस घरेलू गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी की गुप्त सूचना पर उप जिलाधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा की अगुवाई में खाद्य विभाग की टीम पूर्ति निरीक्षक भुवन चन्द्र सनवाल, कृष्ण सिंह कुंवर, कनिष्ठ सहायक जगदीश सिंह तथा प्रभारी एस0ओ0जी0 उप निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय व कांस्टेबल सतेन्द्र सुयाल एवं सोनू कार्की द्वारा संयुक्त रुप से टकाना लाईन में स्थित गैस चूल्हा रिपेयरिंग सेन्टर में चैकिंग छापेमारी की गई। दुकान से अवैध रुप से भण्डारण किये हुए कुल 04 सिलेण्डर व 01 इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद कर दुकान संचालक रमेश खत्री के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गई तथा बरामद सिलेण्डरों व इलेक्ट्रॉनिक कांटा को गैस विभाग के सुपुर्द किया गया।
पिथौरागढ़ के डीडीहाट का रहने वाला एक युवक झनकइया शारदा नहर में नहाने के दौरान डूब गया। सूचना पर पहंुंची पुलिस व स्थानीय लोागों द्वारा युवक की तलाश की गई पर उसका कोई पता नहीं चल सका। मिली जानकारी के अनुसार डीडीहाट निवासी राजा डसीला अपने दोस्त के साथ सारदा नहर झनकइया में नहाने के दौरान डूब गया। डीडीहाट के सामाजिक कार्यकर्ता लवी कफलिया ने बताया कि राजा खटीमा में एक निजी संस्थान से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था। वह अपने दोस्त उदय के साथ शारदा नहर में नहा रहा था। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर में डूब गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से छात्र की तलाश पर उसका कोई पता हीं चल पाया था।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।