रूपये गायब करने वाले दो आरोपियों एक महिला सहित दो को पुलिस ने दबोच लिया
साइबर ठगी का शिकार हुए पीडितों के खाते में साइबर सेल, धनराशि वापस

यूपीआई के माध्यम से ठग ने एक व्यक्ति के खाते से 94000 रूपये गायब करने वाले दो आरोपियों एक महिला सहित दो को पुलिस ने दबोच लिया। बीते जनवरी माह में मुकेश भट्ट निवासी टकाना ने साईबर सैल में शिकायत दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके खाते से यूपीआइ के माध्यम से कुल 94000 रूपये की धोखाधड़ी की है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 आइपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार उप निरीक्षक हरीश सिंह चौकी प्रभारी पनार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जानकारी जुटाते हुए साईबर सैल की मदद से मुकदमे से सम्बन्धित दो आरोपियों केश राम लहरे पुत्र मायाराम लहरे निवासी टिकरा पारा, बाराद्वार बस्ती, जहांगीर दृचांपा छत्तीसगढ़ व राजिन बाई लहरे पत्नी मायाराम लहरे निवासी उत्तीसगढ़ को धारा 41क सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया ।
साइबर ठगी का शिकार हुए पीडितों के खाते में साइबर सेल चमोली द्वारा1,49,999 ष्पए की धनराशि वापस करा दिया । पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव के आदेशानुसार साइबर ठगी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने व उनसे ठगी गयी राशि को तत्काल वापस कराने के क्रम में ग्वालदम के सुजीत कुमार द्वारा साइबर सेल चमोली को जानकारी दी गयी थी की उनके द्वारा अंजान लिंक पर क्लिक करने से उनके खाते से 99,999 रूपए की धनराशि कट गयी थी एवं वह साइबर ठगी का शिकार हो गये है।
रीता वर्मा द्वारा शिकायत कि गयी थी की वर्क फ्रॉम होम को नाम पर उनके साथ 25,000 रूपए की धोखाधड़ी हो गयी है। शशि खनेड़ा निवासी गोपेश्वर द्वारा शिकायत की गयी थी कि उनके साथ ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर उनके साथ 17,000 रूपए की साइबर ठगी की गई है। अल्फ्रा खातून निवासी गोपेश्वर द्वारा शिकायत की गयी थी की वीजा बनाने के नाम पर उनके साथ 8000 रूपए की साइबर ठगी हो गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी की रकम वापस मिलने पर पीडितों द्वारा साइबर सेल चमोली की सराहना करते धन्यवाद ज्ञापित किया है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।