रेबीज को लेकर चिकित्सकों ने दी महत्पूर्ण जानकारियां
रेबीज बीमारी से सुरक्षित रहने के टिप्स भी

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी सीएचसी मुनस्यारी विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ कृष्ण सिंह फर्स्वाण ने रेबीज बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह एक जूनोटिक बीमारी है जो जानवरों से मनुष्यों में फैलती है यह बीमारी जानवरों के लार में मौजूद वायरस के कारण होती है।

ले-कर्नल डॉ अजय कुमार ने मनुष्यों में रेबीज बीमारी के लक्षण, रेबीज बीमारी फैलने की प्रक्रिया, भारत में रेबीज बीमारी की व्यापकता, रेबीज बीमारी के प्रकार आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी दी, साथ ही उन्होंने रेबीज बीमारी से सुरक्षित रहने के टिप्स भी दिये। जिसमें मुख्य रुप से आवारा कुत्तों से दूर रहें, अपने पालतू जानवरों का टीकाकरण कराये, पालतू जानवरों को सुरक्षित स्थान पर रखें, रेबीज के लक्षण दिखाई देने पर प्री बाइट रोग निरोधी टीकाकरण संबंधित जानकारी दी।
कार्यक्रम में ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक प्रताप सिंह बिष्ट, डीईओ लक्ष्मण सिंह धामी, नर्सिंग आफिसर, शाहरुख अली, एलटी महेन्द्र कुमार, होशियार मेहरा, एएनएम हेमलता, फार्मशिष्ट नीरज कुमार सहित तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक समन्वयक गंभीर सिंह मेहता द्वारा किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।