रेस्क्यू : रात का समय आफत की बारिश, नदी- नाले उफान पर, घना जंगल और कार हुई खराब
देवदूत बनी पुलिस, धन्यवाद ज्ञापित

आसमान से लगातार बरस रही बारिश के चलते बीती रात 112 पर एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी कि उनके परिवार के 04 लडके जो दोपहर में नैनीताल के कोटाबाग क्षेत्र कालाढूंगी में घूमने गए थे और उनकी कार जंगल में खराब होने से वे रास्ता भटक गए हैं।
अत्यधिक बारिश होने के कारण जंगल क्षेत्र में नदी नाले उफान पर हैं। सूचना पर तत्वरित कार्रवाई करते हुए कालाढूगी थानाध्यक्ष भगवान महर के नेतृत्व में पुलिस व वन कर्मियों की संयुक्त टीम द्वारा ब्रहमबुबु मन्दिर से आगे जंगल में तलाश किया गया। इस दौरान घना जंगल पानी से भरा होने के साथ ही नदी नाले भी उफान पर थे।
संयुक्त टीम द्वारा भारी बारिश के बीच भटके युवाओं आसिफ पुत्र, अरसान, वसीम अहमद व राजा सैफी सभी निवासी हल्द्वानी की खोजबीन करते हुए पैदल लगभग दस किलोमीटर चलकर चारों लड़कों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिसको लेकर परिजनों पुलिस सहित वन कर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सहित अपर उप निरीक्षक तनवीर आलम, हेड कांस्टेबल राजाराम सिहं व हृदेश कुमार तथा वन कर्मी मनोज द्विवेदी सहित अन्य शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।