रोड़ क्रास करते वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत
साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित हुए डा. अवस्थी व लोकगायिका भगवती
पड़ोसी देश नेपाल के बैतडी जिले के सिगास गांवपालिका सात न्वाघर गांव की रहने वाली दुर्गा साउद की भारत के बेंगलौर शहर में रोड़ क्रास करने के दौरान एक वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतका के गांव की महिला धनमती ऐर ने बताया कि दुर्गा साउद बीते पांच- छह साल से अपने पति प्रेम साउद के साथ रोजगार के सिलसिले में बैंगलोर में रह रही थी। मृतक महिला का एक बेटा है।
नशामुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर्यावरण बचाओ, नौलों धारों को बचाने को लेकर लोगों को बीते लंबे समय से जागरूक करते आ रहे समाजसेवी डा. पीतांबर अवस्थी व प्रसिद्ध लोकगायिका भगवती दनपुरिया को पड़ोसी देश नेपाल के गोकुलेश्वर में आयोजित चर्मण्वती अंतर्राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में नेपाल के प्रतिष्ठित साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसको लेकर यहां सीमांत के साहित्यकारों व कलाकारों में खुशी की लहर है।
उन्हें यह सम्मान मिलने पर डा. प्रमोद कुमार क्षेत्रीय, डा. आनंदी जोशी, बाल साहित्यकार ललित शौर्य डा. नीरज चंद्र जोशी, लक्ष्मी आर्या आशा सौन, अनीता जोशी सहित अन्य साहित्यकारों व लोककलाकारों ने शुभकामनाएं दी हैं।