लड़ाई- झगड़ा कर शांति व्यवस्था करने पर दो महिलाओं को लिया हिरासत में
106 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गई

शान्ति व्यवस्था भंग करने में पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लिया और यातायात नियमों का उल्लंघन करने व उत्पात मचाने वालों के विरूद्ध अभियान के तहत कुल 106 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त 04 वाहनों को सीज कर 01 व्यक्ति के डीएम निस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षकपरवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने हेतु शराब के नशे में वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने, ओवर लोडिंग, माल वाहनों में सवारी बैठाने, क्षमता से अधिक सवारी बैठाना, नाबालिकों द्वारा वाहन चलाना, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालाने तथा दोपहिया वाहन में 03 सवारी बैठाने वालों के विरुद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक यातायात अयूब अली के नेतृत्व में यातायात पुलिस व जनपद के समस्त थानों, चौकियों के पुलिस बल द्वारा अपने.अपने क्षेत्र में चैकिंग के दौरान ऐसे कुल 106 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही कर कुल 04 वाहनों को सीज किया गया तथा एक व्यक्ति के डीएल निलम्बन की कार्यवाही की गयी ।
इसी क्रम में दो महिलाएं लता देवी तथा मीना देवी को आपस में लड़ाई झगड़ा, गाली गलौच व मारपीट पर उतारू होने पर उप निरीक्षक मीनाक्षी मनराल द्वारा दोनों महिलाओं को शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया । दोनों महिलाओं को न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
इधर अवैध खनन सामग्री परिवहन करने पर जाजरदेवल क्षेत्र में उप निरीक्षक मीनाक्षी मनराल कांस्टेबल सुरेन्द्र रौतेला द्वारा वड्डा रोड में चैकिंग के दौरान एक पिकप वाहन को रोककर चैक किया गया, जिसमें वाहन चालक पंकज थावल द्वारा बिना कागजात व रमन्ना के अवैध रुप से खनन सामग्री को परिवहन किया जा रहा था। जिस पर उक्त वाहन को धारा. 4/21 खान एवं खनन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।