लड़ाई-झगड़ा कर शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले 06 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुम हुआ मोबाइल मिला वापस

शराब के नशे में वाहन चलाने तथा लड़ाई.झगड़ा कर शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले 06 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 118 लोगों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने, शराब के नशे में वाहन चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा लड़ाई-झगड़ा हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने, मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्रवाई के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक मोहम्मद कासिम सिद्धकी द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 02 वाहन चालकों नवीन चन्द्र पाण्डे व गोविन्द सिंह को गिरफ्तार कर दोनों के वाहन सीज किये गए।
प्रभारी निरीक्षक थाना बेरीनाग उमराव सिंह के नेतृत्व में हाइवे पेट्रोल यूनिट-2 में नियुक्त अपर उप निरीक्षक रवीन्द्र सिंह पांगती द्वारा 112 की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी भैरव दत्त भट्ट को अपने पड़ोसी के साथ लड़ाई.झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक जयपाल सिंह द्वारा 02 लोगों संदीप प्रसाद व बबीता लोहिया को आपस में लड़ाई.झगड़ाध् मारपीट कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा. 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
उप निरीक्षक हरीश सिंह चौकी प्रभारी पनार व टीम द्वारा 112 की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी संजय को अपने पड़ोसी के साथ गाली.गलौच कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा. 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्ति जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 96 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गई, जिसमें नाबालिग द्वारा वाहन चलाने व शराब पीकर वाहन चलाने पर कुल 03 वाहन सीज किये गए। मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले 22 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा के तहत कार्यवाही की गयी।
पुलिस कर्मी की तत्परता से युवक को उसका गुम हुआ मोबाइल फोन वापस मिल गया, जिसके लिए उसने पुलिस का आभार व्यक्त किया। आज गौरव जोशी निवासी डीडीहाट द्वारा थाना जाजरदेवल में आकर सूचना दी गई कि उनका मोबाइल फोन जाजरदेवल बाजार में कहीं गुम हो गया है। सूचना पर थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल आनन्द कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गहन जानकारी जुटाते व ढूँढखोज करते हुए मोबाइल फोन को ढूँढकर गौरव जोशी के सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ फोन वापस पाकर युवक के चेहरे पर मुस्कान वापस लौट आयी, जिसके द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।