लाखों की अवैध अंग्रजी शराब का जखीरा
एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, ग्रामीणों ने जुलूस प्रदर्शन

मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर अल्मोड़ा एसएसपी देवेंद्र पींचा के आदेशानुसार जिलेभर में पुलिस की कार्रवाई लगाता जारी है। जिसके तहत दन्या क्षेत्र में लाखों की अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी एवं एसओजी प्रभारी कुन्दन सिंह रौतेला के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा गरुड़ाबाज तिराहे के पास चेकिंग के दौरान पिकप के चालक मनोज कुमार, उम्र 26 वर्ष निवासी पुभाऊं, जैंती के कब्जे से कुल 42 पेटियों में कुल 504 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद होने पर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
बरामद अवैध शराब की कीमत तीन लाख से अधिक आंकी जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रशिक्षु दीपक बहुगुणा, हेड कांस्टेबल विनोद डसीला, कानि. कुन्दन सिंह, राजेश भट्ट व राकेश भट्ट शामिल थे।
इधर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देउपा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी प्रभारी कुन्दन सिंह रौतेला के नेतृत्व में एसओजी टीम द्वारा आज सुबह संयुक्त चैकिंग के दौरान बेस तिराहा के निकट 01 युवक दीपक सिंह बिष्ट, उम्र 24 वर्ष निवासी स्याली, अल्मोड़ा के कब्जे से 7.30 ग्राम स्मैक बरामद होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में उप निरीक्षक रमेश सिंह नेगी, चौकी प्रभारी एनटीडी, कानि0 मो. यामीन व दीवान सिंह बोरा शामिल थे।
अल्मोड़ा के भनोली तहसील क्षेत्र में काफलीखान से सुवाखान तक ग्रामीणों ने शराब की दुकान हटाए जाने की मांग को लेकर जुलूस प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन तहसील मुूख्यालय पहंचकर सौंपा। युवा दीपक राज ने बताया कि इस मामले में बीते 20 मई को आबकारी अधिकारी से वार्ता की गई थी लेकिन उनकी मांग को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रदर्शनकारियों ने शीघ्र मांग को लेकर उचित कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों में राजेंद्र प्रसाद, नवीन लाल, चंदन लाल, गोविंदी देवी, कलावती देवी, चंपा देवी, अमन कुमार, गुडडी देवी, तारा देवी, राजंती देवी, भगवती देवी सहित अन्य ग्रामीणा शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।