ChampawatUttarakhand News

हाइवे में इस समय रहेगा यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबंधित

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी त्वरित कार्रवाई : जिलाधिकारी

वर्षाकाल के दौरान सुरक्षा के व मानव क्षति की रोकथाम के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग 09 (125) एक जुलाई से
घाट से चंपावत की ओर सायं 06 बजे से प्रातः 06 बजे तक, चंपावत से घाट तक सायं 06 बजे से प्रातः 06 बजे तक,
कोतवाली चंपावत से टनकपुर की ओर सायं 07 बजे से प्रातः 06 बजे तक एवं ककराली गेट से चंपावत तक सायं 06 बजे से प्रातः 06 बजे तक यातायात पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा।

 

जिले में वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में लापरवाही व उच्चाधिकारियों के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जाएगी। मानसूनकाल के दौरान त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों को देखते हुए एनएच के भारतोली एवं सूखीढांग विश्राम गृह में आगामी 15 सितंबर तक अस्थाई पुलिस चौकी बनाई जाएगी तो शीघ्र ही संचालित होगी

 

जिले में जिन भी सड़क मार्गों में हॉटमिक्स हुआ है उन सड़क मार्गों में सुरक्षा के दृष्टिगत रोड सेफ्टी के कार्य क्रेश बैरियर पैराफिट निर्माण, साईन बोर्ड स्थापित किए जाने के साथ ही सुरक्षा के कार्य किए जायेंगे। वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जिले में प्रवर्तन की कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जाएगा। जिला मुख्यालय सहित विभिन्न नगरीय क्षेत्रों में निर्मित वाहन पार्किंग को एक सप्ताह में नगर निकाय को हस्तांतरित करते हुए उनका संचालन शुरू किया जाएगा।

 

यह सभी निर्णय चंपात जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की पिछली बैठक की कार्यवाही के संबंध में सम्बंधित विभागों से जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है सड़क सुरक्षा को लेकर जो भी निर्देश दिए जाते हैं संबंधित अधिकारी उनका अनुपालन सुनिश्चित करें।

 

जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखे जाने हेतु वर्तमान में जिले के विभिन्न स्थानों में निर्मित बहुमंजिला व खुली पार्किंग में वाहन पार्किंग व्यवस्था शुरू करने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने जिले में ओवर लोडिंग को रोके जाने को लेकर शीघ्र ही सरकारी धर्मकांटा स्थापित करने हेतु परिवहन विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए।

 

उन्होंने सभी नगरीय क्षेत्रों में शीघ्र ही वेंडिंग जोन बनाए जाने के लिए अपर जिलाधिकारी, सभी उपजिलाधिकारियों व नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शीघ्रता से कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क हादसों की रोकथाम सभी की प्राथमिकता है और इसके लिए महत्वपूर्ण है लोगों को जागरूक करना, इस हेतु सभी विद्यालय स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाय, जिसमें पुलिस विभाग का भी सहयोग अवश्य लिया जाय।

 

जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग को जिन भी उपकरणों की आवश्यकता है उसके प्रस्ताव प्राप्त कर शीघ्र ही सड़क सुरक्षा निधि से विभाग को धनराशि आवंटित करें। जिलाधिकारी ने सभी सड़क निर्माण एजेंसियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह भी सड़क सुरक्षा कार्यों के लिए जिसमें क्रैश बैरियर का निर्माण आदि सुरक्षा के कार्य हैं उनका प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, ताकि बजट प्राप्त होते ही सुरक्षा के कार्य कराए जा सकें। उन्होंने सभी अधिकारियों को मानसूनकाल में किसी भी प्रकार की आपदा की घटनाओं पर त्वरित राहत एवं बचाव कार्य हेतु अलर्ट रहने के साथ ही सभी तैयारियां दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

 

जिलाधिकारी ने वाहन दुर्घटनाओं को रोके जाने हेतु प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने बिना हेलमेट, ओवर स्पीड, नशे में वाहन चलाना, ओवर लोडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना आदि पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। कहा की वाहन दुर्घटनाओं में अंकुश लगाए जाने हेतु लगातार जागरूकता अभियान चलाए और लोगों, वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दें। जिलाधिकारी ने कहा कि ओवर लोडिंग को रोकने के लिए धर्मकांटा हेतु स्थान चिन्हित कर शीघ्र ही प्रस्ताव बनाया जाय।

 

बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार द्वारा परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा वर्तमान तक जिले में की गई प्रवर्तन की कार्यवाही एवं वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद में वाहन दुर्घटनाओं में गत वर्ष की तुलना में कमी आई है।

 

उन्होंने बताया कि ओवरलोडिंग, ओवर स्पीड, भार वाहन में यात्री ढोने पर, वाहन संचालन के दौरान मोबाइल प्रयोग करने पर, नशे की हालत में वाहन संचालन, हेलमेट एवं बेल्ट का प्रयोग न करने पर लगातार चालान किये जा रहे हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम रिंकू बिष्ट, सौरभ असवाल, सीओ वंदना वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी एमएस बिष्ट, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते