लीटरों और पव्वों में अवैध शराब बरामद कर आरोपियों को किया गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर एसएसपी नैनीताल प्रहलाण नारायण मीणा के आदेशानुसार जनपदभर में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत प्रभारी निरीक्षण लालकुंआ डीसी फर्त्याल के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक आरोपी आसिफ मोहम्मद को 23 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, कांस्टेबल चन्द्रशेखर शामिल थे।
इधर बीते दिनों से फरार चल रहे वारंटी आरोपी विमल चौधरी को प्रभारी निरीक्षका लालकुंआ के नेतृत्व में टीम द्वारा कब्रिस्तान रोड से गिरफ्तार कर न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक दीपक बिष्ट, हेड कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला व कांस्टेबल चंद्रशेखर मल्होत्रा शामिल थे।
मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर प्रभारी निरीक्षक भवाली डीआर वर्मा के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान आरोपी संतोष कुमार के क़ब्ज़े से 90 पव्वे गुलाब देशी मसालेदार अवैध शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली भवाली में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार व कांस्टेबल जगदीश धामी शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।