लॉकअप से निरुद्ध दोषसिद्ध आरोपिता के गर्भवती होने का मेडिकल परीक्षण में चला पता
युवती को भगाने में मदद करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार

पिथौरागढ़ – बीते दो माह पूर्व लॉकअप से निरुद्ध दोषसिद्ध आरोपिता नेपाल निवासी युवती को भगाने में मदद करने तथा उसके एवज में पैसों की मांग करने व जबरन शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफतार कर लिया। पिथौरागढ़ पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के दुमलिंग दार्चुला निवासी अनुष्का उर्फ आकृति उम्र 25 वर्ष एनडीपीएस के तहत पिथौरागढ़ के लॉकअप में बंद थी। बीते 06 अगस्त 2023 को आरोपिता पिथौरागढ़ लॉकअप से फरार हो गई ।
पुलिस द्वारा तीन दिन बाद उसे भगाने में मदद करने वाले रवींद्र भट्ट उर्फ रवि भट्ट निवासी गाम चलियागांव पोस्ट तड़ीगांव थल के साथ तड़ीगांव के जंगल से गिरफतार किया गया। अनुष्का को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा दोषसिद्ध होने पर उसे अल्मोड़ा कारागार भेज दिया गया था।

रवींद्र भट्ट वर्तमान में जमानत पर था। बीते दो अक्टूबर को कारागार में बंद नेपाल निवासी महिला ने जिला कारागार अल्मोड़ा से एक तहरीर देकर बताया कि लॉकअप से भगाने में मदद करने वाला रवींद्र भट्ट 08 अगस्त 2023 को उसे अपने साथ तड़ीगांव के जंगल में ले गया था। जहां उसने उससे लॉकअप से भगाने के एवज में पैंसे देने या फिर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। मना करने पर जबरन उसने शारीरिक संबंध बनाए। 15 सितंबर को मेडिकल परीक्षण में युवती के गर्भवती होने का पता चला। जिसके लिए उसने रवींद्र भट्ट को जिम्मेदार ठहराया है।

युवती की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी रवींद्र भट्ट के खिलाफआईपीसी की धारा 376, 384, 506, 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर थल क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय में समक्ष पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।