लोगों को अलर्ट किया जारी
13 व 14 जलाई को बांध से पानी छोड़ने को लेकर नेपाल द्वारा जारी अलर्ट
आगामी 13 व 14 जुलाई को भारत की धौली गंगा जल विद्युत परियोजना के बांध स्थल में जमा हुए सिल्ट को हटाने के लिए बांध से पानी छोड़ा जाएगा। जिसको देखते हुए नेपाल ने नदी तट पर बसे घरों में रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।
नेपाल दार्चुला के जिला अधिकारी यज्ञराज जोशी ने कहा है कि धौली गंगा पावर स्टेशन के अधिकारियों ने दार्चुला जिला प्रशासन को शनिवार की सुबह से रविवार सांय तक धौली गंगा बांध में जमा हुए सिल्ट को हटाने के लिए पानी छोड़ने की सूचना दी है। सूचना को देखते हुए नेपाल के नदी तट से लगे दार्चूला से बैतडी तक के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया गया।
उन्होंने कहा कि इस दौरान लोग काली नदी के किनारे न जाए और नदी को पार करने की कोशिश ना करें कहा कि दो दिनों तक नदी किनारे रहने वाले लोग नदी से दूरी बनाये रखें। उन्होंने बताया कि बीते 2013 में धौली गंगा बांध से पानी छोड़ने पर नेपाल के कई घरों को नुकसान हुआ था। उन्होंने नागरिकों से सतर्कता बरतने को कहा है।