वनराजि गांवों में समस्याओं के समाधान की मांग
सीडीओ से दिया उचित कार्रवाई का भरोसा

पिथौरागढ़ – मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी की उपस्थिति में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अपर्ण संस्था की समन्वयक खीमा जेठी की अगुवाई में वनराजि गांवों के लगभग दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान वनराजियों ने गांवों की विभिन्न समस्याओं जौलजीबी में स्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन, श्रमिक कार्ड और किसान सम्मान निधि प्रदान करने, जौलजीबी के आधार केंद्र को सुचारु रखने, चामी में बने आंगनबाड़ी केंद्र की सुपुदर्गी, जीर्णशीर्ण हो चुके स्कूल भवन का नवनिर्माण, बलमरा जूनियर हाईस्कूल में पेयजल समस्या सहित अन्य समस्याओं को सीडीओ के सम्मुख रखा और समाधान की बात कही।
इस दौरान सीडीओ ने समस्याओं के समाधान को लेकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। गोष्ठी में विभिन्न विभागों के अधिकारी व वनराजि लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।