वाहन के उड़े परखच्चे, सात लोग थे वाहन में सवार
ट्रक से सामान की चोरी मामले का खुलासा
उत्तराखंड ने सड़क हादसे थम नहीं रहे, एक और दुखद सड़क हादसे की खबर त्यूणी से सामने आई है। हादसे में एक अल्टो कार के खाई में गिरने से वाहन के परखच्चे उड़ गए और छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस हिमाांचल प्रदेश से त्यूणी जा रही एक कार अटाल मार्ग में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सात लोग सवार थे।
जिनमें छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर त्यूणी पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थल पर पहुंची तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया। घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर पुलिस टीम द्वारा प्रार्थमिक उपचार के लिए राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी भेजा गया। मृतकों को पुलिस द्वारा एसडीआरएफ तथा स्थानीय लोगों की सहायता से खाई से बाहर निकाला गया।
पुलिस द्वारा पंचायतनामा के बाद अग्रिम कार्रवाई की गई। हादसे के मृतकों में संजू उम्र 35 वर्ष सूरज उम्र 35 वर्ष, शीतल पत्नी सूरज उम्र 25 वर्ष, सजंना पुत्री सविता देवी उम्र 21 वर्ष, दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर उम्र 10 वर्ष, यश पुत्र सूरज उम्र 5 वर्ष सभ्ीा निवासी निवासी शिमला हिमाचल प्रदेश शामिल हैं। हादसे में जीत बहादुर पुत्र सुख बहादुर उम्र 36 वर्ष निवासी शिमला हिमाचल प्रदेश को अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने बताया कि हादसे की कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच जारी है।
पिथौरागढ़ के भदेलवाड़ा क्षेत्र में खड़े ट्रक की छत में लगी तिरपाल को फाड़कर उसमें रखे सामान की चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच विधि विवादित किशोरों को संरक्षण में लिया। पिथौरागढ़ पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीते 25 फरवरी को हरी एंड कंपनी के मनोज शर्मा द्वारा खड़े वाहन से रात को दो बार अज्ञात लोगों द्वारा परचून का सामान चोरी करने की तहरीर दी गइ थी।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक बसन्त पन्त व टीम द्वारा जानकारी जुटाते हुए लगभग 25 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। । चोरी के मामले में शहर के एक निजी स्कूल में पड़ने वाले 5 नाबालिक प्रकाश में आये । टीम द्वारा उनके अभिभावकों के समक्ष सभी नाबालिकों को संरक्षण में लिया तथा उनके चोरी का माल भी बरामद किया गया । आवश्यक कार्यवाही के पश्चात सभी विधि विवादित किशोरों को नियमानुसार उनके परिजनों के सुपुर्द किया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किशोर न्याय बोर्ड के आदेशानुसार की जाने की बात पुलिस ने कही है। पुलिस टीम उप निरीक्षक बसन्त पन्त, हेड कांस्टेबल छत्तर सिंह, कांस्टेबल पंकज पंगरिया शमिल थे।