वाहन चलाने देना पड़ गया पिता को 25 हजार का
मकान के छत पर गिर रही विशालकाय पेड़ की टूटी टहनी
सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार जनपद क्षेत्रान्तर्गत नाबालिक वाहन चालकों व शराब के नशे में वाहन चलाने, यातायात नियमों का पालन न करने वाले चालकों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के दृष्टिगत यातायात उप निरीक्षक चन्दन भण्डारी द्वारा थाना कोतवाली बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए एक नाबालिक पाया गया।
जिस पर मौके पर वाहन चालक के पिता को बुलाकर नाबालिक वाहन चालक को उसके पिता के सुपुर्द किया गया। नाबालिक के वाहन चलाने पर उसके पिता का 25000 रूपए का चालान कर वाहन स्कूटी को सीज किया गया। पुलिस अपने नाबालिग बच्चों को वाहन ना देने की आम जनता से अपील करते हुए कोई भी नाबालिक वाहन चलाते हुए पाया जायेगा तो सम्बन्धित अभिभावक या वाहन स्वामी के विरूद्ध भी मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाने की बात कही है।
मकान के छत पर गिर रही विशालकाय पेड़ की टूटी टहनी को हटाकर फायर टीम ने बड़ी घटना को होने से रोका।
बागेश्वर के मजियाखेत निवासी एक व्यक्ति के घर में आम की विशालकाय पेड़ की टहनी टूटने से छत पर गिरने का खतरा बना हुआ था, व्यक्ति मोहन गुरूरानी द्वारा दी गई सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर स्टेशन इंचार्ज आइएफएम गणेश चंद्र के नेतृत्व में फायर सर्विस रेस्क्यू यूनिट, एसडीआरएफ व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए वूडन कट्टर और रस्सी के सहारे से छोटे दृछोटे टुकड़ों में टहनी को काटकर हटा दिया।