विजय दिवस : देश भक्ति की भावना से ओत प्रोत
विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ मनाया विजय दिवस

बेरीनाग के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग में प्राचार्य प्रोफेसर डीपी.भट्ट जी की अध्यक्षता में विजय दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आम जन मानस में देश भक्ति की भावना को जागृत करने के लिए आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत विद्यार्थियों ने लोकनृत्य, देशभक्ति गीत, भाषण, नाटक आदि प्रस्तुत कर देश भक्ति की भावना से समस्त प्रतिभागियों को ओत प्रोत किया।
प्राचार्य प्रो. भटृ ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में विजय दिवस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए भारत एवं पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर वीर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के विषय में अपने सारगर्भित व्याख्यान से समस्त प्रतिभागियों को राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रोत्साहित किया। इतिहास विभाग के विभाग प्रभारी डॉ. एमएस. कुटियाल ने विजय दिवस के इतिहास पर व्यापक चर्चा कर विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया। लता सनवाल ने अपने अभिनय के माध्यम से अमर शहीदों के त्याग एवं बलिदान को प्रदर्शित किया।
जंतु विज्ञान विभाग की विभाग प्रभारी डॉ. कंचन भंडारी एवं डॉ. वंदिता कांडपाल ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम के इसी क्रम में प्राचार्य प्रोफेसर डीपी. भट्ट जी द्वारा स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत महिंद्रा प्राइड क्लासरूम में पंजीकृत विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. लीलाधर मिश्र द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पीएस मेहरा, डॉ. बीना लोहिया, डॉ. ललित चंद, डॉ. अंजलि देवी यादव, डॉ, अश्विनी कुमार, डॉ, दीप्ति मिश्रा, डॉ.ओम प्रकाश, डॉ. पूनम, डॉ. अरुण कुमार सिंह, डॉ. अरुण कुमार यादव, डॉ. प्रतिभा नेगी, डॉ. अमन वर्मा, डॉ. किशोर कुमार, डॉ. बबिता गुंज्याल, डॉ. रश्मि पंत, शिवकुमार सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।