विधायक महर ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के खेल सामग्री के लिए की एक लाख की घोषणा
21 वां जनपदीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह जारी

पिथौरागढ़ के केएनयू राजकीय इंटर कालेज खेल मैदान में 21 वें जनपदीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक मयूख महर द्वारा किया गया। इस दौरान विधायक महर ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना के साथ प्रतिभाग करने को कहा। साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के खेल सामग्री के लिए एक लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की।

प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र रावत , जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद एवं जिला खेल समन्वयक माध्यमिक विक्रम दिगारी सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे। इससे पूर्व शुभारंभ अवसर पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। शुभारंभ दिवस पर आयोजित हुई 19 व 17 वर्ष से कम आयु बालक वर्ग की 800 मीटर की दौड़ में लोकेश सामन्त, विण प्रथम, सूरज सुरकाली, बेरीनाग द्वितीय और विजय वल्दिया , मूनाकोट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
19 वर्ष से कम आयु बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ में नीतू अलमिया राबाइका थल ने प्रथम, अंजली आर्या राबाइंका ऐंचोली द्वितीय व राइंका बरम की अंजली परिहार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 17 वर्ष से कम बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में सूरज चंद राइंका एसडीएस प्रथम, सुमित गिरि राइंका थल द्वितीय और राइंका सिंगाली के विपिन सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 17 वर्ष से कम आयु बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ में कंचन जोशी प्रथम, राइंका नाचनी की ज्योति चुफाल द्वितीय और राइंका गौरीहाट की शीतल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
14 वर्ष से कम आयु बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में राइंका पीपलकोट के योगेश ने पहला, दयासागर के कृष्ण कुमार ने दूसरा और राइंका पीपलकोट के सुमित जोशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 14 वर्ष से कम आयु बालिका वर्ग की 600मीटर दौड़ में राइंका नारायण नगर की सुहानी ने प्रथम, राउमावि किरौली की प्रतिभा ने द्वितीय और राइंका भूलीगांव की अर्चना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में अर्जुन कुमार, भूपेंद्र चौहान, चंद्रमोहन बिष्ट, जीवन खोलिया, शेखर पुनेड़ा, दिनेश पाटनी, इंद्रजीत सामन्त, मनीष जोशी, मोहित बिष्ट, बंशीधर जोशी सहित अन्य शिक्षक जुटे हुए हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।