AccidentNainitalPithoragarh

विपरीत दिशा से आते वाहन से बचने के प्रयास में अनियंत्रित हुई बाइक के खाई में गिरने से

पिथौरागढ़ के थरकोट झील में नौकायन का शुभारंभ

विपरीत दिशा से आते वाहन से बचने के प्रयास में अनियंत्रित हुई बाइक के खाई में गिरने से उसमें सवार दो युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी.भवाली नेशनल हाइवे में भूमियाधार के निकट अल्मोड़ा निवासी 35 वर्षीय पूरन सिंह व राजेन्द्र सिंह अपनी बाइक से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे, इस दौरान वितरीत दिशा से आ रही एक बस से बचने के चलते उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई।

 

युवक बाइक सहित गहरी खाई में जा गिरे। इस घटना में मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगो द्वारा दी गई सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों को खाई से रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहाँ दूसरे युवक को भी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पंचनामे की कार्यवाही के बाद मोर्चरी में रख दिया है और यूवकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। भवाली के प्रभारी थानाध्यक्ष रोहिताश सिंह सागर ने बताया की शवों को मोर्चरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

 

पिथौरागढ़ के थरकोट में 32 करोड़ की लागत से तैयार 750 मीटर लंबी और 74 मीटर चौड़ी झील में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा द्वारा नौकायन का शुभारंभ किया गया। शुरूआत में झील में छह बोट संचालित की जा रही हैं। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने कहा कि झील से पर्यटन कारोबार बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। पूर्व विधायक चंद्रा पंत ने झील को पर्यटन पेयजल, सिंचाई आदि के लिए लाभकारी बताया।

 

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता, जल निगम के अधीक्षण अभियंता आरएस धर्मसत्तू सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता नीरज गिरी, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य सहित कई लोग मौजूद थे। थरकोट में झील निर्माण की मांग ग्रामीण संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र भट्ट ने चार दशक पूर्व उठाई थी, इस मौके पर उन्होंने स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाने की मांग भी की है।

बीते आठ फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा हिंसक घटना के सम्बन्ध में थाना.बनभूलपुरा में 03 अभियोग दर्ज किये गये हैं। हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र, एसपी सिटी नैनीताल हरबन्स सिंह के पर्यवेक्षण में विभिन्न टीमों का गठन किया गया है।

 

पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और दर्ज मुकदमों में पूर्व में 84 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये। हिंसक घटना में संलिप्त महिलाओं को चिन्हित कर आज पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिसमें शहनाज, सोनी, शमशीर, सलमा व रेशमा शामिल हैं।

 

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते