विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिता के साथ स्वच्छता पखवाड़े का हुआ समापन
01 से 15 सितंबर तक.....

पिथौरागढ़ के गंगो़त्री गर्ब्याल राजकीय बालिका इंटर कालेज में स्वच्छता पखवाड़े का विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता व कार्यक्रम में अव्वलल रही छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। बीते 01 से 15 सितंबर तक चले स्वच्छता पखवाड़े के दौरान विद्यालय में प्रतिदिन की कार्ययोजना तैयार कर कार्य किया गया।

कार्ययोजना के तहत स्वच्छता की शपथ, जागरूकता, सामुदायिक पहुंच, हरित विद्यालय, व्यक्तिगत स्वच्दता, पुरस्कार वितरण दिवसों के आधार पर कार्य किया गया। इस दौरान निबंध, स्लोगन, कविता पाठ, वाद -विवाद व पेटिंग आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों व अभिभावकों द्वारा बढ़- चढ़कर भागीदारी की गई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य व शिक्षिकाओं द्वारा अव्वल स्थान प्राप्त बच्चों और अभिभावकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।