
पिथौरागढ़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बीते 01 से 15 सितंबर आज तक चले सड़क सुरक्षा अभियान के तहत स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी सहित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। अभियान के तहत आज ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल कनालीछीना द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन विद्यालय परिसर से कनालीछीना बाजार तक किया गया। जिसमें छात्रों- छात्राओं द्वारा पंपलेट , बैनर, दफतिया व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने को लेकर आम जन को जागरूक किया। जिसमें विद्यार्थियों एवं अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

सीनियर सिविल जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभा यादव द्वारा नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, बाल अधिकार, सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव एवं यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ द्वारा पॉच स्थानों में सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में नुक्कड़ नाटक एवं तिराहों में विद्यालय के छात्रों द्वारा पैम्फलेट, बैनर, दफतिया के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
इसके साथ ही देव सिंह डसीला राजकीय इंटर कॉलेज डीडीहाट द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत विद्यालय परिसर से स्थानीय बाजार तक रैली का आयोजन किया। जिसमें छात्रों द्वारा पैम्फलेट, बैनर, दफतिया के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में 79 विद्यार्थियों सहित अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।