विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों का विलुप्त होना जैव विविधता के लिए गम्भीर संकट
पक्षियों के संरक्षण को लेकर गौरैया संरक्षण मंच का हुआ गठन


पिथौरागढ़ – धारचूला रोड़ रई स्थित अभिलाषा समिति के कार्यालय में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा अभिलाषा समिति के अध्यक्ष डॉ किशोर कुमार पंत की अध्यक्षता में पक्षियों के संरक्षण विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के विलुप्त होने को जैव विविधता के लिए गम्भीर संकट बताया गया।
नन्हीं चौपाल के निदेशक पक्षी विशेषज्ञ विपल्व भट्ट द्वारा पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत पाई जाने वाली और फसल चक्र के अनुसार बाहर से आने वाली पर्यटन पक्षियों की आवाजाही भी विगत तीन वर्षों में कम देखने को मिली है साथ ही इनके द्वारा बताया गया कि जल, जंगल और पक्षी अगर सुरक्षित नहीं हैं तो मानव सभ्यता का सुरक्षित रहना भी असंभव है। बैठक में सीमांत डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव प्रकाश गिरी द्वारा गिद्ध और गौरैया जैसे पक्षियों की संख्या में आई कमी को स्वच्छता एवं कृषि क्षेत्र के लिए अत्यंत हानिकारक बताया गया।
साथ ही सभी से आग्रह किया गया कि अपने.अपने स्तर पर इनके संरक्षण एवं जंगलों के आस.पास अधिक से अधिक से फलदार वृक्षों को लगाने का निरन्तर कार्य करें। पीण्एमण्एस सोसाइटी के सचिव शुभम नाथ द्वारा बताया गया कि पुराने समय में गौरैया के घोंसलों के लिए स्थान निर्धारित कर नक्काशी की जाती थी जिसमें गौरैया अपना घोंसला बनाकर रह सके। वर्तमान समय में सीमेंट, कंक्रीट, के घरों में ऐसी कोई भी व्यवस्था देखने को नहीं मिलती। डॉ0 किशोर कुमार पंत द्वारा बताया गया कि तकनीकी विकास जगह.जगह मोबाईल के टावर, कृषि कार्य में अत्यधिक रासायनिक खादों का प्रयोग और जीव.जन्तुओं में असंतुलन भी एक प्रमुख कारण है।
हमें स्कूली बच्चों के साथ जैव विविधता संरक्षण पर कार्यशालाएं एवं शैक्षणिक गतिविधियां करना नितांत आवश्यक है। कार्यशाला में डॉ0 किशोर कुमार पंत को राज्य समन्वयक, विपल्व भट्ट को गौरैया संरक्षण टीम का उत्तराखंड संयोजक, प्रकाश गिरी को पिथौरागढ़ जिला संयोजक, की जिम्मेदारी सौंपी गई। डॉ0 किशोर पंत द्वारा बताया गया कि शैक्षणिक गतिविधियों और पर्यावरणीय क्रियाकलापों के माध्यम से प्रदेश भर में जल, जंगल और पक्षी संरक्षण पर समय.समय पर कार्यक्रमों का संपादन किया जाऐगा। बैठक में प्रेमा पंत, गीतांजली बिष्ट, नवीन जोशी, जगदीश जोशी, चंचल सिंह, हेम खोलिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।