विषम भौगोलिक परिस्थितियां : सुगम स्वास्थ्य सेवाओं की मांग
जिला पंचायत सदस्य ने सौंपा ज्ञापन .....

पिथौरागढ़ की सीमांत तहसील धारचूला व मुनस्यारी में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर.राजेश कुमार को एक ज्ञापन सौंप व्यवस्थाओं में सुधार किए जाने की मांग की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मर्तोलिया ने सीमांत तहसील की समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुनस्यारी तथा धारचूला विकास खंड के अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है। सामान्य चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों की भी संख्या 50 प्रतिशत से भी कम है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी में वर्ष 2004 में बनकर तैयार हुए आवासीय भवनों में दो भवनों को अधूरा छोड़ दिया गया। आज दोनों भवन खंडहर बने हुए हैं। इस दौरान मर्तोलिया ने तत्कालीन निर्माण कार्य कर रही कार्यदायी संस्था पर गंभीर लापरवाही के आरोप भी लगाए। बताया कि मुनस्यारी तथा धारचूला तहसील में आपदा की घटनाएं हर वर्ष होती है। विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण स्वास्थ्य शिविर तथा दुर्घटनाओं के समय चिकित्सकों को तत्काल मौके पर पहुंचने के लिए भी कोई वाहन नहीं है। साथ ही उन्होंने खुशियों की सवारी को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराए जाने की मांग की।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ने मुनस्यारी तथा धारचूला क्षेत्र में कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ती तथा फैशेलेटर को राज्य सरकार की ओर से विशेष प्रोत्साहन राशि दी जाने की भी मांग की। उन्होंने इन मांगों का एक ज्ञापन भी सचिव स्वास्थ्य को सौंपा। स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर. राजेश कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एचएस ह्यांकी को इस ज्ञापन के आधार पर प्रस्ताव बनाने की निर्देश दिए और मुनस्यारी में खुशियों की सवारी तत्काल भेजने के निर्देश प्रदेश प्रभारी खुशियों की सवारी को दिए।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।