वेतन भुगतान : आउटसोर्स, उपनल व संविदा स्वास्थ्य कर्मियों
कर्मियों के पद स्वीकृत किए जाने की मांग लेकर जारी है आंदोलन

आउटसोर्स, उपनल, संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के लंबित वेतन का भुगतान होने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे के आंदोलनरत कर्मियों से मरीजों की परेशानियों को देखते हुए हड़ताल समाप्त करने की अपील की हैं।
गौरतलब है कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में तैनात 123 आउटसोर्स, उपनल व संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन भुगतान मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने उच्चाधिकारियों से संपर्क करने सहित काफी प्रयास किए थे। संजय पांडे ने बताया कि लगातार किए गए प्रयासों के चलते वेतन का भुगतान कर दिया गया है, हालांकि कर्मियों की हड़ताल अभी समाप्त नहीं हुई है।
आंदोलनरत कर्मियों ने उनके पद स्वीकृत नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है। इधर सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने मरीजों की परेशानियों को देखते हुए जनहित में कर्मचारियों से हड़ताल समाप्त करने की अपील की है। उन्होंने अन्य विकल्प तलाश कर मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की बात भी कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।