व्हॉट्सएप पर अश्लील वीडियो भेजने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई, फरार आरोपिता गिरफ्तार
पुलिस की कार्रवाई जारी

व्हॉट्सएप पर अश्लील वीडियो भेजकर मानसिक उत्पीड़न करने वाले आरोपी के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए धारा 41 क सीआरपीसी का नोटिस तामिल कराया गया। पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कठोर वैधानिक कार्यवाही के क्रम में कनालीछीना क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अनिल सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा उनको फेसबुक व व्हॉट्सएप पर अश्लील फोटो, वीडियो भेजी जा रही है तथा गन्दी गालियाँ दी जा रही है जिससे वह और उनका परिवार मानसिक तनाव में है ।
तहरीर के आधार पर थाना कनालीछीना में अनिल कुमार के विरूद्ध आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया । मामले की विवेचना एसएचओ अस्कोट पीसी जोशी के सुपुर्द की गई। प्रभारी एसओजी, साइबर सैल मनोज पाण्डेयव टीम द्वारा आरोपी अनिल सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी सांगा रोड बामला भिवानी हरियाणा से सम्पर्क कर उसे थाना अस्कोट में बुलाया गया । धारा 41 क सीआरपीसी का नोटिस तामिल कराया गया और न्यायालय में प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी।
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार शांति भंग व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इस क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट प्रकाश चन्द्र जोशी द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक नन्दन राम निवासी बलतिर को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ राजेश यादव द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में मोहम्मद अजीम निवासी मांदीपुर, पश्चिमी पुरी, दिल्ली को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया ।
थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चन्द्र सिंह द्वारा अंकुश चन्द निवासी कापासेड़ा, दिल्ली हाल कस्बा कनालीछीना को शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया । इसके अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक यातायात अयूब अली के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा नगर क्षेत्रान्तर्गत तथा जनपद पुलिस द्वारा अपनेदृअपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 104 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
वारण्टी, ईनामी, मफरूर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत न्यायालय से धारा 138 एनआई एक्ट के अन्तर्गत जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में मफरूर आरोपिता मीरा देवी, निवासी भण्डारीगांव थाना थल को पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा भण्डारी गांव से गिरफ्तार किया गया । आरोपिता बीते दिनों से फरार चल रही थी । न्यायालय द्वारा महिला को बीते वर्ष मफरूर घोषित किया गया आर पुलिस द्वारा 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था ।
एसओजी पुलिस टीम व सर्विलांस, साईबर टीम द्वारा जानकारी जुटाने पर कुछ दिन पूर्व ही महिला की लोकेशन दिल्ली मिली तो सर्विलांस टीम के लगातार प्रयास से प्रभारी एसओजी मनोज पाण्डेय व थानाध्यक्ष थल मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा भण्डारीगाँव से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।