शराब के नशे में खतरनाक तरीके से चला रहा वाहन
गुम हुआ मोबाइल लौटाया, सत्यापन अभियान: चालान

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने एवं सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत शराब के नशे में वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों व लड़ाई-झगड़ा, हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के क्रम में अस्कोट थाना उप निरीक्षक संजय सिंह व टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर बिना कागजात के खतरनाक तरीके से मोटर साइकिल चलाने वाले वाहन चालक किशन चन्द को गिरफ्तार कर उसका वाहन सीज किया गया।
थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्या द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान नशे की हालत में कार चला रहे चालक महेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 43 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गई तथा मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले 08 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा के तहत कार्यवाही की गयी।
इधर बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला केएस रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तवाघाट क्षेत्र में चैकिंग के दौरान दीपक पंत निवासी चंपावत, हाल ठेकेदार तवाघाट द्वारा अपने मजदूरों का सत्यापन नहीं कराने पर व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पांच हजार रूपए का नगद चालान किया गया तथा भविष्य में अपने मजदूरों का सत्यापन कराने की हिदायत दी गई।
एक व्यक्ति के गुम हुए मोबाइल फोन व पैंसे बरामद कर पुलिस कर्मियों ने मोबाइल स्वामी के सुपुर्द कर दिया। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालया के विजडम तिराहे पर यातायात ड्यूटी में नियुक्त कांस्टेबल परविन्दर बोरा एवं होमगार्ड जवान राजेन्द्र कुमार को एक व्यक्ति हीरा सिंह चौहान निवासी एपीएस द्वारा सूचना दी गई कि उनका मोबइल फोन ऐंचोली पुलिस से ऊपर की ओर जाते समय कहीं खो गया है, जिसके कवर में 2500 रूपए भी रखे हुए थे।
सूचना पर यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ऐंचोली पुलिया के आस.पास के दुकानदारों व स्थानीय लोगों से पूछताछ करने के पश्चात खोए मोबाइल फोन को 2500 रूपए की नगद धनराशि सहित सकुशल बरामद कर मोबाइल स्वामी हीरा सिंह उपरोक्त के सुपुर्द किया गया। जिसको लेकर व्यक्ति ने पुलिस कर्मियों की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।