शराब के नशे में वाहन चलाना पड़ गया महंगा
ग्राम प्रहरियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों तथा शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के तहत थानाध्यक्ष झूलाघाट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक लेख सिंह राणा द्वारा झूलाघाट क्षेत्रान्तर्गत वाहन चैकिंग के दौरान वाहन चालक देवेन्द्र सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह बिष्ट को तथा थानाध्यक्ष थल मदन सिंह बिष्ट द्वारा थल क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान वाहन चालक विक्रम सिंह पुत्र मनोहर सिंह को शराब के नशे में बिना डीएल व कागजात के वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर दोनों के वाहन सीज किये गए।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 44 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अन्तर्गत तथा मिशन मर्यादा के तहत कुल 32 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा के तहत चालान की कार्यवाही की गयी।
नये कानूनों, ऑपरेशन स्माइल एवं नशा मुक्ति अभियान के सम्बन्ध में जानकारी देने को लेकर थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्या द्वारा थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रहरियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान नये आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिताए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए आम जनता को भी जागरुक करने तथा ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए नशा मुक्ति के लिए जागरुक करने के निर्देश दिये गए।
इसके अतिरिक्त गुमशुदा बच्चों महिलाओं एवं पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास के लिए प्रदेश में चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के बारे में जानकारी देते हुए थाना क्षेत्र के गुमशुदाओं का भौतिक सत्यापन कर उनकी सूचना थाने में देने हेतु बताया गया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत होने वाली संदिग्ध गतिविधियों व नशा तस्करों की सूचना तुरन्त थाने में देने के निर्देश दिये गए।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।