शराब के नशे में वाहन चलाने पर कार चालक गिरफ्तार, कार सीज

अल्मोड़ा – शराब के नशे में वाहन चलाने पर पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर कार को सीज कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षक/उ0नि0 यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग/ओवरसवारी, ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग करने एवं रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर स्टंट बाजी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही के निर्देशों के क्रम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह द्वारा चेकिंग के दौरान कार चालक रोशन कुमार निवासी ग्राम बयेला, थाना द्वाराहाट, अल्मोड़ा को शराब के नशे में वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कार को *सीज* किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।