शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड कार्रवाई
12 पेटियों के साथ 03 आरोपी अलग.अलग थाना क्षेत्रों से किया गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर एसएसपी देहरादून के आदेशानुसार पुलिस की ताबड़तोड कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत पुसिस टीमों ने अलग- अलग क्षेत्रों से कुल 12 पेटी शराब बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जिसके तहत कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने आईएसबीटी चौक के समीप वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 आरोपियों राकेश कुमार व नरजीत सिंह को 11 पेटी देशी मसालेदार ट्रेटा पैक शराब व घटना मे प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार किया। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज करते हुए आरोपियों के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक देवेश खुगशालए चौकी प्रभारी आईएसबीटी; अपर उप निरीक्षक डालेन्द्र चौधरी, कानि. सूरज सिह राणा, सन्दीप कुमार व हितेश कुमार शामिल थे।
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने पुराने रेलवे स्टेशन के बाहर ऋषिकेश से 01 आरोपी शुभम जाटव को 50 पव्वे देशी शराब माल्टा की अवैध की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। कानि. कुलदीप, दिनेश महर व विकास शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।