शराब पीकर बारात में उत्पात मचाने पर जाना पड़ा हवालात
पटाखे फोड़ने वाली एक और बुलेट को सीज किया गया

पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने शराब के नशे में वाहन चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में थाना जाजरदेवल को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने एक शादी समारोह के दौरान शराब पीकर लोगों को गाली गलौच कर उत्पात मचाया हुआ है ।
सूचना पर थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डे, हेड कांस्टेबल कुबेर सिंह, कांस्टेबल दीपक फर्त्याल व प्रकाश नगरकोटी ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति रविन्द्र कुमार को समझाने का प्रयास किया गया परन्तु वह और अधिक उत्तेजित होकर मरने मारने पर उतारू हो गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान, यातायात नियमों का उल्लंघन तथा मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल 19 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में आम नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार यातायात पुलिस द्वारा पटाखे फोड़ने वाली एक और बुलेट को सीज किया गया। यातायात निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि बुलेट से पटाखों की आवाज निकालकर लोगों की नींद हराम व खासकर बुजुर्ग व बच्चे राहगीरों व दुकानदारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह के वाहन चालकों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान यातायात टीम द्वारा गुप्ता तिराहे पर एक बुलेट चालक का 9 हजार का चालान कर चालानी रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित की गयी । बुलेट को सीज कर कोतवाली परिसर में खड़ा किया गया ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।