शहीद जतिंद्र नाथ को श्रद्धांजलि अर्पित
कच्चाहारी कुटीर में आयोजित कार्यक्रम

पिथौरागढ़ – यहां कच्चाहारी कुटीर में बीते दिवस जतिंद्र नाथ दास शहीद दिवस के अवसर आयोजित कार्यक्रम में हवन-यज्ञ का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान सामाजिक चिंतक डाण् तारा सिंह ने कहा कि बलिदानियों की नींव पर हमारी आजादी खड़ी है, जिसमें केवल निस्वार्थ राष्ट्भक्ति है।
उन्होंने कहा कि आज ही के दिन जतिंद्र नाथ ने 63 दिन की भूख हड़ताल के बाद लाहौर सेंट्रल जेल में भारत मां की आजादी के लिए अपना बलिदान दिया। इस दौरान डा. गुरूकुलानंद कच्चाहारी बाबा सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की। कार्यक्रम विमला ओझा की अध्यक्षता व राधा जोशी के संचालन में आयोजित हुआ। । इस अवसर पर सुहालीहा कुरैशी, कशिश कुमारी, यश, डिगर गिरी, हिमांशु, खुशी आर्य सहित लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।