शहीद देवेंद्र चंद शोर्य चक्र की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीद को किया नमन

पिथौरागढ़ – शहीद सिपाही देवेंद्र चंद, शौर्य चक्र, (5 महार) की पुण्यतिथि पर पूर्व सैनिक संगठन पिथौरागढ़ द्वारा शहीद की स्मृति पटल, चंद चौक, निकट नया घंटाघर, टकाना पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिस पर पूर्व सैनिकों और परिवारजनों द्वारा शहीद को पुष्प और पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया गया।
बता दे कि 22 अगस्त 2004 को सोमालिया (अफ्रीका) में उग्रवादियों से लोहा लेते हुए सिपाही देवेंद्र चंद अपनी वीरता का परिचय देते हुए दुश्मनों के मंसूबे को नाकाम कर, अपना असीम बलिदान देकर अपनी वीर गाथा को इतिहास पर अमर कर गए थे ।
पूर्व सैनिकों एवं परिजनों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद को नमन किया, संगठन के माध्यम से वरिष्ठ सदस्य सूबेदार गणेश सामंत द्वारा पुष्प चक्र अर्पित किया गया। शहीद के यूनिट 5 महार के, पूर्व सैनिक रविंद्र चंद ने अपने शहीद साथी की बीरगाथा को बयान किया गया।
पिछले वर्ष तक इस दिवस पर जहां स्टेशन हैडक्वाटर और शहीद के यूनिट 5 महार के द्वारा हर वर्ष सेना के जवानों के द्वारा ऐसे वीर को सलामी देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की जाती थी लेकिन इस बार सेना तथा प्रशासनिक अधिकारी के नहीं पहुंचने पर आज परिवार जनों ने नाराजगी व्यक्त की।ऐसे समय पर पूर्व सैनिक संगठन द्वारा पूर्व सैनिकों के साथ शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इसके लिए परिवार जनों द्वारा संगठन का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष मयूख भट्ट द्वारा शहीद परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। आज इस कार्यक्रम पर दयाल सिंह, किशन धामी, देवकीनंदन, हरीश पंत, शेर सिंह कोरंगा, गिरधर सिंह, आनंद सिंह, त्रिलोक सिं,ह विनोद सिंह, शहीद के भाई विक्रम चंद परिवारजन, ग्रामवाशी सूबेदार दीवान चंद, उत्तम सिंह भरत चंद आदि शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।