CrimeHaridwarPithoragarhUttarakhand News

शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले कुल. 05 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही

एक के बाद एक लूट की घटना को अंजाम देने वाला शातिर बदमाश

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते पुलिस टीमों द्वारा की गई कार्रवाई के तहत शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले कुल. 05 लोगों के विरुद्ध धारा. 107,116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई।

 

थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 02 वाहन चालकों बृजराज सिंह रावत निवासी टकाना पिथौरागढ़ उम्र. 50 वर्ष एवं योगेश सिंह लुण्ठी निवासी. लिन्ठ्यूड़ा उम्र. 23 वर्ष, को गिरफ्तार कर दोनों के वाहन सीज किया गया। अपर उप निरीक्षक हरप्रीत सिंह थाना थल द्वारा आरोपी नवराज सिंह निवासी. सत्याल गाँव उम्र. 52 वर्ष को लड़ाई झगड़ा कर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर धारा. 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।

 

इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने तथा मिशन मर्यादा के तहत कुल 57 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। इधर जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है। जिस क्रम में पुलिस टीम द्वारा थाना झूलाघाट क्षेत्रान्तर्गत मीजरकाण्डा, भटेड़ी, गौरीहाट एवं बड़ालू तथा थाना थल क्षेत्र में पोलिंग बूथों के आस पास के गांवों, कस्बों, सार्वजनिक स्थानों व बॉर्डर एरिया पर चुनाव सम्बंधी प्रतिबंधित सामग्रियों, अवैध शराब, अवैध शस्त्रों के परिवहन पर पूर्णतया अंकुश लगाने को लेकर ड्रोन कैमरे के माध्यम से चैकिंग व निगरानी की गई।

 

एक के बाद एक लूट की घटना को अंजाम देने वाला शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ में लूट के 03 मोबाइल फोन, 40000 रूपए की नगदी व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी बरामद की गई। वादिया निवासी आदर्श कॉलोनी अशोक मार्ग रामनगर रुड़की, घटनास्थल चाव मंडी रुड़की, वादी दानिश खान पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम सफरपुर रुड़की कोतवाली गंग नहर, घटनास्थल बीटी गंज रुड़की, वादिया निवासी सिविल लाइन मलिक डेरी के पास कोतवाली सिविल लाइन रुड़की, घटनास्थल दुर्गा चौक द्वारा थाने पर आकर अलग अलग प्रार्थना पत्र दिए गए थे। जिसके आधार पर कोतवाली गंगनहर में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा जानकारी जुटाते हुए सूचना के आधार पर आरोपी अजय सैनी को चेकिंग के दौरान नहर पटरी पुराने कब्रिस्तान रुड़की के पास से लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते