शानदार प्रदर्शन : प्रदेश स्तरीय ट्रायल से स्कूपिंग करते हुए राष्ट्रीय हाकी प्रतियोगिता में बनाई जगह…
राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में झटके दो पदक

पिथौरागढ़ : सीमांत जनपद के नौ शिक्षक व शिक्षिकाओं ने प्रदेश स्तरीय ट्रायल से स्कूपिंग करते हुए राष्ट्रीय हाकी प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई है। जिसको लेकर शिक्षा और खेल जगत में खुशी की लहर है। शिक्षकों के चयन को लेकर राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री प्रवीण रावल सहित संगठन के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने चयनित शिक्षक. शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं दी हैं।
ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज राष्ट्रीय हाकी प्रतियोगिता में सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के नौ, जिनमें पांच शिक्षक और चार शिक्षिकाएं शामिल हैं, उन्होंने राज्य स्तरीय ट्रायल में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आगामी 15 नवंबर से भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह बना ली। राज्य स्तरीय ट्रायल में शानदार खेल प्रदर्शन के आधार पर सीमांत के शिक्षक भूपाल सिंह चुफाल, तरूण बेलवाल, मोहित सिंह बिष्ट, अशोक सिंह ठकुराठी और गौरव कुमार का उत्तराखंड की पुरूष टीम में तथा महिला टीम के लिए सीमा पुनेड़ा, मनीषा वर्मा, सुनीता लोहिया व प्रीति गिरी का चयन हुआ है।
जिले के नौ शिक्षक खिलाड़ियों के चयन को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह बिष्ट, जिला खेल समन्वयक विक्रम दिगारी सहित तमाम शिक्षक. शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
पिथौरागढ़ : टीएसएस अकादमी के दो खिलाड़ियों ने बेंगलुरु में आयोजित हुई केंद्रीय विद्यालय संगठन की 51 राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 17 वर्ष से कम आयु जूनियर वर्ग में उत्तराखंड की टीम से नैतिक खर्कवाल व आर्यन मेहरा ने शानदार प्रदर्शन के साथ पदक प्राप्त कर जिले व राज्य का नाम रोशन किया है। जिसको लेकर टीएसएस अकादमी प्रशिक्षक सुरेश बहादुर सिंह ,कमलेश मोखलिया, निर्मल नगरकोटी, नवीन लुंठी, धर्म बिष्ट सहित कई खिलाड़ियों दोनों पदक विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।