हड़कंप : स्कूली बच्चों को ले जा रही बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला
शिक्षा जगत से जुड़े लोगों का कर्तव्य है कि वे लोगों को जागरूक कर आशंकाओं एवं दुविधाओं को दूर करें : डा. देवेश

बेरीनाग/ पिथौरागढ़ ::: शिक्षा जगत से जुड़े लोगों का कर्तव्य है कि वे लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर उनके मन में उत्पन्न आशंकाओं एवं दुविधाओं को समाप्त करने के साथ ही शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें। यह बात बेरीनाग महाविद्यालय के प्राचार्य डा. देवेश प्रसाद भटृ ने परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने सभी से लोगों को मताधिकार का आवश्यक रूप से प्रयोग करने के लिए जागरूक करने की भी अपील की। समाचार आगे……..
गौरतलब है कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग में जिला निर्वाचन अधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. जेएन पंत, डॉ. महिपाल सिंह कुटियाल, डॉ, दीपा पन्त, डॉ. लीलाधर मिश्र, डॉ. कंचन भण्डारी, डॉ. ममता जोशी, डॉ. बीना लोहिया, डॉ. पंकज यादव, डॉ. प्रतिभा बिष्ट, डॉ, योगेश जोशी, डॉ. अमन वर्मा ने मतदाता जागरूकता को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां देने के साथ ही उपस्थित छात्र व छात्राओं को जागरूक किया। महाविद्यालय के कैम्पस अम्बेसडर डॉ. धीरज सिंह खाती, डॉ. वन्दिता काण्डपाल, डॉ. विनीता टम्टा, डॉ. ओमप्रकाश ने विद्यार्थियों को मतदाता पहचान पत्र ऑनलाईन एवं ऑफलाईन भरने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान 30 नये मतदाताओं के फार्म नंबर छह भरवाये गये। समाचार आगे……..
समापन अवसर पर मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें दीपा जोशी, सुनीता पन्त, अंजली गोस्वामी, संख्या, अक्षिता भण्डारी की टीम ने प्रथम, पूजा कन्वाल, किरन पन्त, प्रियंका कोहली, गुड्डी कार्की टीम ने द्वितीय एवं चम्पा गढ़िया, गीतिका जोशी, विनीता कोटिया, गीता पन्त टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में कुल छह टीमों ने प्रतिभाग किया। प्राचार्य सहित प्राध्यपकों ने अव्वल स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करने की अपील की। संचालन डॉ. जेएन पंत द्वारा किया गया। समाचार आगे……..
हल्द्वानी : आज प्रातः एक बड़ा हदसा टल गया, एक प्राइवेट स्कूल बस में अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, हालांकि पुलिस व फायर की टीम ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। बस में तीन दर्जन से अधिक स्कूल बच्चे सवार थे। नैनीताल पुलिस मीडिया सैल हल्द्वानी से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह डायल 112 के माध्यम कोतवाली लालकुआं पुलिस को सूचना मिली कि मोटा हल्दू के पास एक पेट्रोल पम्प के निकट एक स्कूल बस में आग लग गई है। समाचार आगे……..
सूचना एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर तत्काल लालकुंआ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डी0आर0 वर्मा पुलिस व फायर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर स्था नीय जनता की मदद से स्कूल बस में सवार कुल 37 बच्चों को रेस्क्यू कर सकुशल बस से बाहर निकाला गया और फायर कर्मिर्यो द्वारा बस में लगी आग को बुझाया गया। बस में आग लगने का कारण इंजन की तरफ से आग लगना बताया जा रहा है। बस में आग लगने की खबर से विद्यालय स्टाफ व अभिभावकों में हड़कंप मच गया। हालांकि बच्चों के सुरक्षित होने की खबर के बाद उन्होंने राहत की सांस ली।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।