शिविर में विद्युत उपभोक्ताओं ने रखी समस्याएं
विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी विकासखंड सभागार में आज विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया। न्यायिक सदस्य चामू सिंह गस्याल, तकनीकी सदस्य ओपी दीक्षित, उपभोक्ता सदस्य पुष्कर सिंह रावत की उपस्थिति में उपभोक्ताओं ने अपनी विभिन्न समस्याओं को रखा। जिसमें अधिक विद्युत बिल, विद्युत पोल स्थानांतरण, विद्युत लाइन ठीक करने, मीटर नहीं बदले जाने आदि समस्याएं शिविर में रखी गई।
इस दौरान शिकायत निवारण मंच द्वारा सभी वादों पंजीकरण कर तत्काल नियमानुसार निस्तारण के लिए विद्युत विभाग को कहा गया शिविर के दौरान अध्यक्ष मल्ला जोहार विकाश समिति श्रीराम सिंह धर्मशक्तु ने मुनस्यारी क्षेत्र के विद्युत पोल से अन्य केविल डाले जाने, विद्युत पोल सही करने सहित आदि समस्याएं बताई गई। इस मौके पर विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी गिरीश चंद्र आर्या, अवर अभियंता बहादुर सिंह गनघरिया, एसडीसी बीरेंद्र सिंह चिराल, किशोर बृजवाल, देवा, कैलाश सहित अन्य लोग मौजूद थे।