शिव तांडव व महाकाली मंचन देखने को जुटी भीड़, रामलीला जारी
महिला रामलीला शुरू: बढ़ती ठंड में भी रामलीला देखने को जुट रही खासी भीड़

पिथौरागढ़ में रामलीला के 11 वें दिवस हनुमान भरत के पास पहुंचकर राम के आगमन का शुभ संदेश सुनाते हैं। संदेश सुनते ही भरत सभी लोगों को साथ लेकर श्रीराम का भव्य स्वागत करते हैं। इसके उपरांत राम का राज्याभिषेक होता है। इसके उपरांत रामलीला का पुरस्कार व प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ। इस मौके पर श्रीरामलीला प्रबंधकारिणी समिति ने 127 वें सफल संचालन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया। सोरगढ़ रामलीला मैदान में श्रीरामलीला प्रबंधकारिणी समिति के तत्वावधान में महिला रामलीला कमेटी अध्यक्ष उमा पांडे के निर्देशन में तीसरा महिला रामलीला मंचन शुरू हो गया।

गंगोलीहाट में श्री महाकाली रामलीला कमेटी एवं सास्कृतिक मंच द्वारा महाकाली मंदिर परिसर में आयोजित रामलीला नाटक मंचन के सातवें दिवस अत्रि मुनि अनसूया राम संवाद, सूर्पनखा का प्रवेश, सूर्पनखा राम संवाद, सूर्पनखा लक्ष्मण संवाद, लक्ष्मण द्वारा सूर्पनखा की नासिका भेदन, खर दूषण का सेना सहित प्रवेश, खर दूषण वध, रावण सूर्पनखा संवाद, सीता हरण तक की लीला का मंचन किया गया। मंचन के दौरान रावलगांव की बालिकाओं द्वारा आकर्षक शिव तांडव तथा ग्रो अप डान्स ग्रुप द्वारा शानदार डांस प्रस्तुत किया गया तथा स्थानीय युवाओं द्वारा महाकाली सीन का मंचन किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष जयश्री पाठक सभासद पप्पू कार्की, सभासद राजेंद्र धानिक, सभासद संजय बोरा, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री सुरेश जोशी, जिला मंत्री दिनेश धानिक, मंडल उपाध्यक्ष भूपाल आर्या सहित कई लोग उपस्थित थे। मंचन के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर थाना अध्यक्ष मंगल सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा । ठंड के बावजूद मंचन देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ जुटी रही।

झूलाघाट में रामलीला का मंचन जारी है। रामलीला देखने को दूरस्थ गांवों से लोग खासी संख्या में पहुंच रहे हैं। बीती रात धनुष यज्ञ परशुराम लक्ष्मण संवाद की लीला का मंचन किया गया। रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश जोशी, राम सिंह बिष्ट एवं विप्लव भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर लीला का शुभारंभ किया। राम की भूमिका में पवन इजरवाल, लक्ष्मण तेजस, जनक गीता पंत, रावण रेखा भट्ट, वाणासुर रूचि भट्ट, परशुराम नीमा नरियाल, विश्वामित्र .दीपा पंगरिया थी। इस अवसर पर राम लीला कमेटी के अध्यक्ष कैलाश चंद्र भट्ट, सदानन्द भट्ट, जीवन चन्द्र भट्ट, हेमन्त पंगरिया, भरत भट्ट सहित कई लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।