शुभकामनाएं : उम्र 40 पार पर खेल शानदार
इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट, पिथौरागढ़ का पहला मैच

हल्द्वानी में : सीमांत जनपद के 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के क्रिकेटर हल्द्वानी में अपना दमखम दिखायेंगे । उत्तराखंड वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए पिथौरागढ़ की क्रिकेट टीम में पूर्व में कई प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने जनपद, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर नाम रोशन किया है।
टीम के खिलाड़ी जो कि वर्तमान में विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं। ये प्रतियोगिता 15 से 17 दिसंबर 23 तक आयोजित हो होगी। इसके क्वाटर फाइनल, सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले देहरादून में खेले जायेंगे। जनपद पिथौरागढ़ का पहला मैच हल्द्वानी में जीएनजी क्रिकेट ग्राउंड में आज बागेश्वर से होगा। दूसरा मैच उधमसिंहनगर से कल शनिवार 16 दिसंबर तथा तीसरा मैच 17 दिसंबर को काशीपुर से उधमसिंह नगर में खेला जायेगा।
पिथौरागढ़ की टीम में भूपाल सिंह चुफाल कप्तान, उमेश चन्द्र जोशी उपकप्तान, कैलाश चंद, चन्द्र प्रकाश, , राकेश मेहता विकेट कीपर, मोहित बिष्ट, दीपक बिष्ट, दिनेश जोशी, हरीश पुजारा, राजेन्द्र प्रसाद, गंभीर बोरा, अमित वल्दिया व राज नारायण धामी शामिल हैं। टीम मैनेजर की जिम्मेदारी कोच दिनेश चन्द्र जोशी संभाल रहे हैं। पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित जनपदवासियों ने टूर्नामेन्ट के लिए टीम को शुभकामनाएं देते हुए शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।